डीएनए​ हिंदी: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. जो टीम इस सीजन Playoffs से बाहर हो चुकी है, उसने पॉइंट्स टेबल की टीम को करारी शिकस्त थमा दी. IPL 2022 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रही मुंबई इंडियंस (MI) ने धो डाला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी और 5 रन से मुकाबला हार गई. 

ईशान किशन और रोहित शर्मा की ओपनिंग 
एमआई के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने शानदार ओपनिंग की. ईशान किशन ने 29 गेंदों में 45 और रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 43 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 13 और तिलक वर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए. कीरोन पोलार्ड फ्लॉप रहे. उन्होंने 14 गेंदों में 4 रन बनाए. टिम डेविड ने शानदार पारी खेलकर 21 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोके. 

MI ने वो गेम दिखाया जिसके लिए वह जानी जाती है
इस मैच में एमआई ने वो गेम दिखाया जिसके लिए वह जानी जाती है. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की अच्छी शुरुआत के बाद पहला विकेट 12.1 ओवर में गिरा. इसके बावजूद जीटी के लिए जीत आसान लग रही थी लेकिन एमआई ने आखिरी ओवर में गेम पलट दिया. 

यह भी पढ़ें: IPL Fastest Ball: बॉलर है या बवंडर! उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल की दूसरी सबसे ऐतिहासिक तेज गेंद

आखिरी ओवर में थमी सांसें 
आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए महज 9 रन की जरूरत थी लेकिन डेनियल सेम्स की सूझबूझ भरी गेंदबाजी ने एमआई को जीत दिला दी. इस ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल तेवतिया रनआउट हो गए. इसके बाद राशिद खान और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज भी सेम्स के आगे बेबस नजर आए. आखिरी दो गेंदों पर जीटी को 6 रन की जरूरत थी लेकिन सेम्स ने दोनों गेंदें लो फुल टॉस डालकर डॉट निकाल दीं. सेम्स ने 3 ओवर में 18 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी ने चर्चा बटोर ली. इसी के साथ एमआई ने जीटी के जबड़े से जीत खींच ली. 

यह भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: क्या अगले सभी मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं CSK और MI? जानिए समीकरण 

रन चेज में गुजरात टाइटंस की पहली हार 
खास बात यह है कि गुजरात टाइटंस की रन चेज में यह पहली हार है. जीटी ने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या 18वें ओवर में 24 रन बनाक​र रनआउट हुए. साई सुदर्शन 14 रन बनाकर हिट विकेट और राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर रनआउट हो गए. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 gt vs mi Mumbai Indians beat gujarat titans last over thrill
Short Title
IPL 2022 की टॉप टीम को फ्लॉप Mumbai Indians ने दी शिकस्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gt vs mi ipl 2022
Caption

सेम्स ने 3 ओवर में 18 रन दिए. उनकी शानदार गेंदबाजी ने चर्चा बटोर ली. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 की टॉप टीम को फ्लॉप Mumbai Indians ने दी शिकस्त