डीएनए हिंदी: अपने पहले सीजन में ही शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पुणे में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों में से जो भी जीतेगी उसकी प्लेऑफ में जगह सुरक्षित हो जाएगी.  गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय टॉप पर रही थी. इस वक्त बेहतर रन रेट की वजह से लखनऊ टॉप पर है और गुजरात दूसरे नंबर पर 

जीतने वाली टीम जाएगी प्लेऑफ में
पिछले दो मैचों में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी है. इससे उसकी जगह लखनऊ टॉप पर पहुंच गया है. इन दोनों टीमों के हालांकि समान 16 अंक हैं और इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. इस मैच में जीतने वाली टीम का सिर्फ प्लेऑफ का टिकट फाइनल नहीं होगा बल्कि टॉप-2 में बने रहना भी तय हो जाएगा. जिससे फाइनल के लिए राह और आसान हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2022: लगातार बिगड़ रहा है KKR का ग्राफ, क्या मैनेजमेंट है जिम्मेदार?

पिछले 2 मैच में हार झेलनी पड़ी गुजरात को 
हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने पिछले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पंड्या आर्मी आज के मैच में पुरानी गलतियों से सीखकर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी. 

लखनऊ की टीम जीत की लय पर
दूसरी तरफ लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच जीते हैं. इनमें कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में 75 रनों की बड़ी जीत भी शामिल है. लखनऊ की टीम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी. केएल राहुल ने लखनऊ का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. उन्होंने अब तक 11 मैचों में 451 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और अर्धशतक शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2022: लगातार बिगड़ रहा है KKR का ग्राफ, क्या मैनेजमेंट है जिम्मेदार?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 GT Vs LSG match preview pitch report winning team qualify for playoffs
Short Title
IPL 2022 GT Vs LSG: जीतने वाली टीम का पक्का होगा प्लेऑफ का टिकट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लखनऊ की टीम ने पिछले 4 मैच जीते हैं
Caption

लखनऊ की टीम ने पिछले 4 मैच जीते हैं

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 GT Vs LSG: जीतने वाली टीम का पक्का होगा प्लेऑफ का टिकट