डीएनए हिंदी: पुणे में हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम हावी रही है. 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएल राहुल की टीम महज 82 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. 

लखनऊ की शर्मनाक हार 
गुजरात ने महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले गए T-20 मैच में लखनऊ को 62 रनों से हरा दिया है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे. जवाब में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 13.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना सकी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2022 GT Vs LSG: जीतने वाली टीम का पक्का हो जाएगा प्लेऑफ का टिकट

2 हार के बाद लखनऊ ने की वापसी 
लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन दीपक हुडा ने बनाए थे. बाकी के सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी, यश दयाल, साई किशोर और राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी की है. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अब प्लेऑफ में पहुंच गई है. इससे पहले गुजरात की टीम 2 मुकाबले हार चुकी थी. आज उसने शानदार वापसी की है. 

शुभमन गिल ने बनाया अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने लो स्कोरिंग मुकाबले में अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा था. गिल की पारी की बदौलत ही गुजरात टाइटंस 4 विकेट पर 144 रन बना सकी थी. आवेश खान सुपर जायंट्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.  मोहसिन खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Dhawan-Preity Zinta ने साथ में जिम में बहाया पसीना, देखें Video 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 GT Vs LSG Gujarat Titans secure playoffs spot
Short Title
IPL 2022 GT Vs LSG: लखनऊ को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात की टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 GT Vs LSG: लखनऊ को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात की टीम