डीएनए हिंदी: क्रिकेट लवर्स के लिए IPL 2022 से बड़ा अपडेट है. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच का टाइम बदल दिया गया है. अब फाइनल मैच शाम साढ़े सात बजे के बजाय 8 बजे शुरू होगा.BCCI सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि IPL फाइनल 40 मिनट की क्लोजिंग सेरेमनी की वजह से 8 बजे शुरू होगा. 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब BCCI आईपीएल में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन कर रहा है.
क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह देंगे परफॉर्मेंस
IPL की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और संगीत उस्ताद एआर रहमान प्रस्तुति देंगे. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए BCCI पिछले सात दशकों में भारतीय क्रिकेट की यात्रा पर एक शो भी रखेगा. कुछ हफ्ते पहले बीसीसीआई ने समापन समारोह के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए थे.
पढ़ें- IPL 2022: LSG की जीत के 'सीक्रेट सुपरस्टार' बने मोहसिन खान, लोग बोले- ये हैं अगले जहीर खान
पढ़ें- अफ्रीकी बल्लेबाज Zubayr Hamza डोप टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव, ICC ने लगाया 9 महीने का बैन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2022: बदला फाइनल का टाइम, Closing Ceremony की वजह से लिया गया फैसला