डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए IPL 2022 के 34वें मैच में एक बार फिर नो बॉल का विवाद गर्मा गया. हुआ यूं कि आरआर के 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 36 रन की जरूरत थी. रॉवमन पॉवेल जबर्दस्त फॉर्म में थे और मैक्कॉय की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़ चुके थे.
मैक्कॉय ने जैसे ही तीसरी गेंद डाली पॉवेल ने इसपर मिडविकेट के ऊपर से छक्का ठोक डाला लेकिन यह गेंद कप्तान ऋषभ पंत को हजम नहीं हुई. उन्हें लगा कि गेंद पॉवेल की कमर के ऊपर है. बस इसी बात पर उन्होंने डगआउट से टीम को वापस बुलाने का इशारा कर दिया. इधर, पॉवेल भी अंपायर से बहस करने लगे.
It's no ball ???
— Abhishek Shukla (@Abhi_Shukla_MS) April 22, 2022
What do u think 🤔?? I think yes 😊 @cricketaakash @vikrantgupta73 @DelhiCapitals
Well played @rajasthanroyals 🔥👏👏
@RishabhPant17 #RishabhPant #noball #Buttler #DCvRR #DCvsRR pic.twitter.com/E4axBlOQ10
उधर बटलर पंत के पास गए और खेल को चालू रखने की अपील करने लगे लेकिन कप्तान पंत बुरी तरह उखड़े हुए थे. उन्होंने टीम के एक सदस्य को अंपायर से बात करने के लिए भेज दिया. उन्हें उम्मीद थी कि पॉवेल मैच जिता ले जाएंगे. आखिरकार मैच शुरू हुआ और पॉवेल को चौथी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. पांचवीं पर उन्होंने दो रन लिए और छठी पर आउट हो गए.
#No ball drama. #DCvsRR pic.twitter.com/KRkVL7u9Ul
— JEETU (@Jitendra0917) April 22, 2022
ग्लेन मैक्सवेल ने किया ट्वीट
इसके बाद नो बॉल पर बहस छिड़ गई. आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ट्वीट कर कहा, तो अंपायर हर गेंद पर फ्रंट फुट के लिए नो बॉल चेक करते हैं, लेकिन हाई फुल टॉस चेक नहीं कर सकते?
So umpires check no balls for front foot every ball, but can’t check a high full toss? Makes sense… pic.twitter.com/RUOX3Yh3YF
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) April 22, 2022
कप्तान ऋषभ पंत ने दिया यह बयान
मैच के बाद डीसी कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, मुझे लगता है कि पूरे खेल में वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंत में पॉवेल ने हमें जीत का मौका दिया. मुझे लगा कि नो बॉल हमारे लिए कीमती हो सकती है. हम उस नो बॉल को चेक कर सकते थे लेकिन यह मेरे वश में नहीं है. हां निराश हूं लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. हर कोई निराश था. मुझे लगा कि केवल एक नो बॉल है. मैदान में सभी ने इसे देखा.
😂😂😂
— Aditya Singh (@AdityaS75940465) April 22, 2022
Clear no ball i think umpires Andhe ho gaye hai.. fix by RR pic.twitter.com/Jg8kTMfkxL
पंत ने आगे कहा, मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर को बीच में हस्तक्षेप करना चाहिए था लेकिन मैं अपने हिसाब से नियम नहीं बदल सकता. जब पूछा गया कि क्या नो बॉल कॉल पर बहस करने के लिए टीम प्रबंधन के सदस्य को मैदान पर भेजना ठीक है.
इसपर पंत ने कहा, जाहिर है यह सही नहीं था लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं था. यह सिर्फ उस समय का मामला थ. इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि यह दोनों पक्षों की गलती थी. पूरे टूर्नामेंट में हमने कुछ अच्छी अंपायरिंग देखी है. मुझे लगा कि हम नो बॉल के बाद से बहुत अच्छा कर सकते थे.
दुख तब होता है जब आप इतने करीब जाते हैं. खासकर एक मैच के लिए जब दूसरी टीम ने 220 रन बनाए हों लेकिन मुझे लगता है कि हम थोड़ी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. यह खेल का हिस्सा. मैं उनसे सिर्फ इतना कह सकता हूं कि अगले मैच के लिए अभी तैयारी करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 DC VS RR: नो बॉल पर छिड़ गया विवाद