डीएनए हिंदी: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी साथी खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की घटना के बीच आज मैदान पर उतरे थे. पॉइंट टेबल में नीचे चल रही दिल्ली ने आज अलग ही रूप दिखाया और जबरदस्त वापसी की है. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए पंजाब किंग्स को 57 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया है.
दिल्ली के गेंदबाजों ने किया बढ़िया प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची दिल्ली के गेंदबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 115 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ललित यादव और खलील अहमद ने दो-दो विकेट लिए थे. मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया. दिल्ली के गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन का नतीजा रहा कि टार्गेट बहुत कम रनों का मिला था जिसे पार करना दिल्ली के धुरंधरों के लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं रहा.
पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली हुए Golden duck का शिकार, क्रिकेट में होती हैं 8 तरह की डक, जानते हैं आप?
खूब चला वॉर्नर और पृथ्वी का बल्ला
दिल्ली ने ओपनरों डेविड वॉर्नर और पृथ्वी साव के बीच हुई 6.3 ओवरों में 83 रनों की तूफानी साझेदारी के दम पर 10.3 ओवर में 116 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए थे. आज की अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया था. डेविड वॉर्नर भी धुआंधार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 30 गेंदों में 60 रन बनाए. अपनी पारी में इस तूफानी खिलाड़ी ने 10 चौके और एक छक्का लगाया था.
दिल्ली की टीम के कई सदस्य कोविड पॉजिटिव
दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. मिचेल मार्श, डाक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेट टीम सदस्य आकाश माने सोमवार को पॉजिटिव आए थे. मार्श को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. टिम सिफर्ट के भी कोविड पॉजिटिव होने की सूचना है.
पढे़ं: IPL 2022 DC Vs PBKS: कोविड से जूझ रही दिल्ली की टीम के सामने पंजाब की चुनौती
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 DC Vs PBKS: वॉर्नर-पृथ्वी की तूफानी पारी, 9 विकेट से पंजाब को चटाई धूल