डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के पास जबर्दस्त प्रतिभा है. इनमें से एक हैं लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव. वही कुलदीप जो वनडे में सबसे तेज 50 विकेट के मामले में दुनिया में पांचवें स्थान पर हैं. यह खिलाड़ी टी 20 इंटरनेशनल में बेस्ट करियर स्ट्राइक रेट में तीसरे स्थान पर है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 से अधिक हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं लेकिन भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सलेक्टर्स लगातार उन्हें 'इग्नोर' कर रहे हैं. 

कुलदीप को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया. कप्तान रोहित शर्मा पर उन्हें लगातार इग्नोर करने के सवालों के बीच कुलदीप ने एक बार फिर IPL के मंच से अपनी प्रतिभा साबित कर दी है. चाइनामैन स्पिनर ने एक के बाद एक तीन विकेट चटकाकर आईपीएल 2022 में महफिल लूट ली. 

CSK vs KKR: पहले मैच में करारी हार के बाद सीएसके के कप्तान Ravindra Jadeja ने दिया यह बयान 

कुलदीप का शानदार कमबैक 
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने उतरे कुलदीप यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार कमबैक किया. उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. कुलदीप ने ऐसे समय में अपनी प्रतिभा साबित की जब मुंबई के बल्लेबाजों को रोकना नामुमकिन हो रहा था. उन्होंने रोहित शर्मा को 41, अनमोलप्रीत सिंह को 8 और कीरोन पोलार्ड को महज 3 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कुलदीप के शानदार कमबैक से क्रिकेट के गलियारे गूंज उठे. उन्होंने एक के बाद एक विकेट चटकाकर साबित कर दिया कि उन्हें यूं ही स्टार स्पिनर नहीं कहा जाता. 

केकेआर करती थी इग्नोर 
कुलदीप यादव को भारतीय टीम और आईपीएल में लगातार इग्नोर किया जाता रहा है. 27 साल के इस स्पिनर को केकेआर की टीम भी प्लेइंग इलेवन से दूर रखती थी लेकिन मुंबई के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया उसने सुर्खियां बटोर लीं. कुलदीप यादव टी 20 के शानदार खिलाड़ी हैं उन्होंने 102 टी 20 मैचों में 122 विकेट चटकाए हैं. टी 20 इंटरनेशनल के 24 मैचों में उनके नाम 41 विकेट हैं. 

MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए 

कुलदीप यादव के पिछले 5 मैच:  
आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस वर्सेज दिल्ली कैपिटल्स 
4 ओवर 18 रन 3 विकेट 

इंडिया बनाम श्रीलंका टी 20 धर्मशाला 
4 ओवर 22 रन बिना विकेट 

इंडिया बनाम वेस्ट इंडीज वनडे अहमदाबाद 
8 ओवर 51 रन 2 विकेट 

इंडिया बनाम श्रीलंका कोलंबो टी 20 जुलाई 2021 
4 ओवर 16 रन कोई विकेट नहीं 

इंडिया बनाम श्रीलंका टी 20 कोलंबो 
4 ओवर 30 रन 2 विकेट 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 
 

Url Title
IPL 2022: DC vs MI match Kuldeep Yadav brilliant comeback gave answer Rohit Sharma
Short Title
IPL 2022: कुलदीप यादव ने किया शानदार कमबैक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुलदीप यादव का कमबैक
Caption

कुलदीप यादव का कमबैक

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: कुलदीप यादव ने किया शानदार कमबैक