डीएनए हिंदी: आईपीएल में अंपायरिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के 'नो बॉल' विवाद के बाद अब एक नया मामला सामने आया है. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 45वें मैच में गलत अंपायरिंग और रिव्यू पर सवाल उठे हैं.
क्या हुआ था?
दरअसल, 7वें ओवर तक मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. मार्श 20 गेंदों में 37 रन बना चुके थे. वह शानदार तीन चौके और तीन छक्के भी जमा चुके थे इतने में आठवां ओवर के.गौतम डालने आए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल ने स्टाइल में ठोका करारा चौका, देखें वीडियो
— Lingaswamy_AlluArjun (@alluarjun_6) May 1, 2022
गौतम ने पहली गेंद डाली तो मार्श ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालने की कोशिश की जिसे गौतम ने रूम बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से ठोकना चाहा लेकिन वह चूके और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों पकड़े गए. एक जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर थोड़े कंफ्यूज नजर आए. आखिरकार उन्होंने अंगुली उठा दी लेकिन अल्ट्राएज में नजर आया कि बल्ला गेंद से टच नहीं हुआ था.
That replay 👀👀👀#DCvLSG
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 1, 2022
यह नजारा देख दिल्ली के खेमे में हैरानी छा गई. इस बात पर भी सवाल उठे कि आखिरकार मार्श ने रिव्यू क्यों नहीं लिया. खास बात यह है कि यह सब कप्तान ऋषभ पंत के मैदान पर होते हुए हुआ लेकिन पंत कुछ नहीं कर पाए.
Ponting to Marsh who walked without nicking 😅 #LSGvDC #IPL2022 pic.twitter.com/74lWInBOVE
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 1, 2022
डीसी के दोनों ओपनर फेल
सुपरजायंट्स के 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ओपनर फेल साबित हुए. खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 4 गेंदों में 3 रन बनाए. बाद में कप्तान पंत और रॉवमन पॉवेल ने पारी को संभाला.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा ने MS Dhoni को क्यों लौटाई सीएसके की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 DC VS LSG: कप्तान पंत के सामने मार्श ने क्यों नहीं लिया रिव्यू? फिर उठा अंपायरिंग पर सवाल