डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले से तूफान मचा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे केएल ने शानदार बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोर लीं. एक से एक लाजवाब शॉट खेलकर केएल ने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. उन्होंने 51 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के ठोक कुल 77 रन जड़े.
शॉर्ट थर्ड मैन की ओर ठोका स्टाइलिश चौका
केएल ने तूफानी बल्लेबाजी में कई स्टाइलिश शॉट खेले. 18वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की यॉर्कर गेंद पर केएल ने रिवर्स स्कूप में स्टाइलिश चौका ठोका. जैसे ही यॉर्कर आई, केएल ने इसे फुल टॉस बनाकर रिवर्स स्कूप बनाया और शॉर्ट थर्ड मैन की ओर करारा चौका ठोक डाला.
Shot of the day from @klrahul11🔥🔥#IPL2022#DCvLSG#DCvsLSG pic.twitter.com/Ltn1DhsIUC
— ItsSai.•ᴺᵀᴿ³⁰•. (@SaiakhilPalle) May 1, 2022
5वीं बार 400 से ज्यादा रन
केएल ने आईपीएल में पांचवीं बार 400 से ज्यादा का स्कोर पार कर लिया. वह 10 मैचों में 424 रन बनाकर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. केएल ने आईपीएल में अब तक 102 मैच खेले हैं और 3641 रन बनाकर 16वें स्थान पर हैं. 2018 के बाद से उनका आईपीएल एवरेज 54 से ज्यादा का है. पिछले सीजन उनका आईपीएल एवरेज 62.60 और इस सीजन 60 से ज्यादा चल रहा है. 104 मैचों में 152 छक्के ठोक चुके हैं. केएल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे. उनकी और दीपक हुड्डा की शानदार 52 रन की पारी की बदौलत एलएसजी ने 20 ओवर में 195 रन ठोके.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या एमएस धोनी का टल गया रिटायरमेंट?
यह भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा ने MS Dhoni को क्यों लौटाई सीएसके की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: केएल राहुल ने स्टाइल में ठोका करारा चौका, देखें वीडियो