डीएनए हिंदी: आज IPL 2022 का मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ चेन्नई का मैच बेहद अहम माना जा रहा था लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजों ने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर ही ब्रेक लगा दिया है. चेन्नई को यदि प्लेऑफ में जाना था तो तकनीकी कारणों के चलते उसे आज मुंबई को एक बड़े अंतर से हराना था लेकिन मैच के दौरान फिलहाल टीम की स्थिति बेहद खराब है और टीम 97 रन पर ऑल आउट हो चुकी है. 

चेन्नई ने मुंबई को दिया 98 रन का लक्ष्य

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 98 रन का लक्ष्य दिया है. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 97 रन बनाए. सीएसके की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन बनाए. मुंबई की ओर से पेसर डेनियल सैम्स ने तीन विकेट चटकाए जबकि कुमार कार्तिकेय और रिले मेरेडिथ ने दो दो विकेट झटके.

मुंबई ने चुनी थी गेंदबाजी ​​​​​

आपको बता कि दें मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और फिलहाल चेन्नई की बल्लेबाजी को देखकर यह कहा जा सकता है कि मुंबई की प्लानिंग सही साबित हुई है और अब यह देखना होगा कि आखिर मुंब 98 रनों एक साधारण टारगेट हासिल कर पाती है या अभी भी चेन्नई इस मैच का जीत सकती है. 

IPL 2022: Virat Kohli छोड़ दें क्रिकेट, इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्यों कहा?

गौरतलब है चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों का ही प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. ऐसे में दोनों ही टीमें निचले स्तर पर हैं. IPL 2022 में इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन फिसड्डी साबित हुआ है. 

IPL 2022: क्या CSK के खिलाफ MI की प्लेइंग इलेवन में अर्जुन तेंदुलकर को मिल पाएगी जगह?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022: CSK's batsmen again proved to be laggy in important match, MI bowlers played magic
Short Title
CSK के बल्लेबाजों ने एक बार फिर किया फैन्स को निराश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2022: CSK's batsmen again proved to be laggy in important match, MI bowlers played magic
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: अहम मैच में फिर फिसड्डी साबित हुए CSK के बल्लेबाज, MI के गेंदबाजों ने चलाया जादू