डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सोमवार रात पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल का 38वां मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) वापस आने के लिए तैयार हैं. संकेत मिल रहे हैं कि मोईन अली आज मिशेल सेंटनर की जगह ले सकते हैं.
आईपीएल 2022 में मोइन अली
हालांकि मोईन इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने CSK के लिए 5 मैचों में सिर्फ 87 रन बनाए हैं. दसरी ओर सेंटनर ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं. उन्होंने दो विकेट लिए हैं लेकिन उनका 6.71 का इकॉनमी रेट काफी अच्छा रहा है. सीएसके ने पिछले मैच में नंबर 3 पर सेंटनर को आजमाया था लेकिन यह प्रयोग विफल रहा. अब बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए मोईन अली को लाने की संभावना है.
Watch Video: हसन अली की यॉर्कर ने मचाई सनसनी, स्टंप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े
सीएसके के पास ओपनर्स की कमी
वहीं सीएसके की चिंता रुतुराज गायकवाड को लेकर भी है. गायकवाड ने पिछले 7 मैचों में एक अर्धशतक बनाया है. वह 7 मैचों में 15.43 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बना पाए हैं. इसमें पहली गेंद पर डक भी शामिल है.
IPL 2022: Mumbai Indians की आठवीं हार पर बिफरे महेला जयवर्धने, इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी!
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे शादी कर रहे हैं ऐसे में सीएसके को उनकी कमी खल रही है. इस तरह सीएसके के पास सलामी बल्लेबाजों की कमी हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएसके सेंटनर के साथ बनी रहेगी? इस बीच महीश थीक्षाना, ड्वेन ब्रावो और ड्वेन प्रीटोरियस प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अपनी जगह बनाए रखेंगे. एमआई के खिलाफ तीन विकेट से चमकने वाले मुकेश चौधरी सीएसके के लिए गेंदबाजी की ओपनिंग करेंगे.
सीएसके प्लेइंग इलेवन बनाम पीबीकेएस (संभावित)
रुतुराज गायकवाड
रॉबिन उथप्पा
मिचेल सेंटनर/मोईन अली
अंबाती रायडू
शिवम दुबे
आर जडेजा
एमएस धोनी
ड्वेन प्रीटोरियस
ड्वेन ब्रावो
महेश दीक्षाना
मुकेश चौधरी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 CSK vs PBKS: सुपर किंग्स में होगी धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी