डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल के 29वें मैच में सीएसके के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने तबाही मचा दी. पांच पारियों बाद आखिरकार रुतुराज गायकवाड की फॉर्म लौट आई. उन्होंने इस सीजन अपना शतक अर्धशतक जमाया. गायकवाड ने 37 गेंदों में शानदार फिफ्टी जमाई.
गुजरात के गेंदबाजों को जमकर कूटा
पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विनर रुतुराज गायकवाड ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को जमकर कूट डाला. उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान और यश दयाल जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. गायकवाड ने दे दनादन चौके-छक्के कूट डाले. उन्होंने 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के ठोक 152 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 73 रन ठोके. वह 16वें ओवर तक क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी करते रहे. अंतत: उन्हें यश दयाल ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा.
He is out but he is back in form!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
Incredible knock from Ruturaj Gaikwad who walks back after scoring a valuable 73(48)
CSK are now 4 down for 135 in 17 overs - CSK score predictions anyone? #GTvCSK #TATAIPL #IPL2022
Follow the game here https://t.co/53tJkfV05q pic.twitter.com/HrFD2gmU9T
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे
चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर रुतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप हासिल की थी. सीएसके स्मैशर ने सीजन में खेले गए 16 आईपीएल मैचों में 635 रन बनाए. चेन्नई के बल्लेबाज ने चौथा खिताब जीतने के लिए सीएसके की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन इस सीजन वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे.
IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाजी के मुरीद हुए शशि थरूर, बोले- इंग्लैंड ले जाओ...
विराट के साथ बातचीत
पिछले मैच के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ गायकवाड की बातचीत का वीडियो सामने आया था. इसमें विराट गायकवाड को कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि विराट की सलाह गायकवाड की फॉर्म लौटाने में काम आई.
Hands on 🗣️The Raj & The King 👑!#CSKvRCB #Yellove #WhistlePodu 🦁💛 @Ruutu1331 @imVkohli pic.twitter.com/eeh8gYIZvk
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 13, 2022
रुतुराज गायकवाड की पिछली पारियां
आरसीबी के खिलाफ 17 रन
सन राइजर्स के खिलाफ 16 रन
पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 रन
सुपरजायंट्स के खिलाफ 1 रन
केकेआर के खिलाफ 0 रन
IPL 2022: क्या 6 हार के बाद Mumbai Indians प्लेऑफ में कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
0,1,1,16,17: पांच फ्लॉप पारियों बाद रुतुराज गायकवाड ने दिखाया ब्लॉकबस्टर शो