डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार लास्ट मोमेंट पर पासे पलटने वाले रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले की बात हो चाहे आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मैच की, ये दोनों ही मैच कांटे की टक्कर के रहे.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए कई टीमें अपनी तैयारी कर चुकी हैं. 2016 की आईपीएल विजेता सन राइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) से 29 मार्च को होगा. इससे पहले एसआरएच के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का बेटी के साथ शेयर किया गया फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज में भुवी की बेटी 'एक्शन मोड' में दिखाई दे रही है.
🧑🍼❤️💕 pic.twitter.com/0sPvQSXMC8
— Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) March 28, 2022
यूजर्स उनकी फाटो पर तारीफ करते नहीं थक रहे. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को 'बेहद क्यूट' कहा है तो कई ने इसे मीम वाला बताया है. महज 4 घंटे में ही फोटो को 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
IPL 2022: Rohit Sharma पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, क्या है वजह?
24 नवंबर को बने थे पिता
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 नवंबर को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बने थे. उनकी पत्नी नुपुर नागर ने बेटी को जन्म दिया था. लगभग एक महीने बाद दिसंबर में उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बेटी की पहली झलक फैंस के साथ साझा की थी. अब यह बेटी लगभग चार महीने की हो चुकी है.
😍😍👌
— Sumeet (@hypernationalst) March 28, 2022
meme material hai bhai ye toh pic.twitter.com/GUo8izEhuo
भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल आंकड़े
भुवी के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो वह 132 मैचों में 142 विकेट चटका चुके हैं. उनका बेहतरीन प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट था. भुवी की आईपीएल इकोनॉमी 7.30 है. उन्होंने 128 मैचों में 216 रन बनाए हैं.
IND W vs SA W: लास्ट ओवर में 1 इंच के फासले ने तोड़ दिया CWC 2022 में भारत का सपना, देखें Video
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. भुवी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज किया था.
sunrisers hyderabad ipl 2022 squad
केन विलियमसन कप्तान, एडेन मारक्रम, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, रविकुमार समर्थ, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मैक्रो जैनसन, रोमियो शेफर्ड, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, निकोलस पूरन, विष्णु विनोद, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, टी नटराजन, उमरान मलिक
CSK vs KKR: पहले मैच में करारी हार के बाद सीएसके के कप्तान Ravindra Jadeja ने दिया यह बयान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की बेटी का फोटो वायरल