डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने तहलका मचा दिया. हसरंगा की जादुई गेंदबाजी ने सन राइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को मटियामेट कर दिया. आरसीबी के 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन राइजर्स तूफानी बल्लेबाज हसरंगा के आगे बेबस नजर आए. हसरंगा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट चटका डाले. उन्होंने एक मेडिन ओवर भी फेंका. 

हसरंगा ने एडेन मार्करम को 21, निकोलस पूरन को 19, जगदीश सुचित को 2, शशांक सिंह को 8 और उमरान मलिक को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हसरंगा की शानदार गेंदबाजी के चलते सन राइजर्स की टीम 19.2 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी ने इस मैच में 67 रनों धमाकेदार जीत दर्ज की. 

IPL 2022 Best Bowling Figures 

इन पांच विकेटों के साथ वानिंदु हसरंगा इस सीजन बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में सबसे आगे हो गए हैं. यह उनका दूसरी बार बेस्ट बॉलिंग फिगर है. इससे पहले उन्होंने 4 ओवर में 20 रन पर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं फास्ट बॉलर उमरान मलिक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. वहीं इस सीजन युजवेंद्र चहल 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. आंद्रे रसेल ने 1 ओवर में 5 रन पर 4, कुलदीप सेन ने 3.3 ओवर में 20 रन पर 4 विकेट निकाले थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB VS SRH: दिनेश कार्तिक की तबाही के आगे नतमस्तक हुए विराट कोहली, Video 

हेजलवुड ने चटकाए 2 विकेट 
आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने भी शानदार गेंदबाजी की. हेजलवुड ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 2 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट निकाला. हर्षल पटेल को एक विकेट मिला. 

सन राइजर्स की चौथी हार
इस हार के साथ ही सन राइजर्स हैदराबाद की चुनौतियां बढ़ गई हैं. एसआरएच की यह लगातार चौथी हार है. एसआरएच 11 मुकाबलों में से 6 में हार के बाद छठे स्थान पर है. वहीं आरसीबी 12 में से 7 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara County: चेतेश्वर पुजारा ने मचाई तबाही, 4 मैचों में 143.40 की एवरेज से ठोक डाले 717 रन

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 Best Bowling Figures RCB Bowler Wanindu Hasaranga took 5 wickets in 4 overs destroyed SRH
Short Title
वानिंदु हसरंगा का तहलका, 4 ओवर में 5 विकेट चटकाकर SRH को किया मटियामेट 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wanindu Hasaranga
Caption

Wanindu Hasaranga ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. 

Date updated
Date published
Home Title

वानिंदु हसरंगा का तहलका, 4 ओवर में 5 विकेट चटकाकर SRH को किया मटियामेट