डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 47वें मैच में झारखंड में जन्मे क्रिकेटर की एंट्री हुई. केकेआर ने आरआर के खिलाफ मैच में झारखंड में जन्मे अनुकूल रॉय को डेब्यू ​कराया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 23 साल के अनुकूल रॉय (Anukul Roy) ने ध्यान खींचा. अनुकुल रॉय ने वेंकटेश अय्यर की जगह ली जबकि शिवम मावी को हर्षित राणा की जगह टीम में शामिल किया गया. 

कौन हैं अनुकूल रॉय?
अनुकुल रॉय का जन्म 30 नवंबर 1998 को सरायकेला खरसावां, झारखंड में हुआ था. वह बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं. वह एक शानदार फील्डर भी हैं, जिन्होंने झारखंड टीम के लिए अपना घरेलू क्रिकेट खेला है. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुकूल रॉय को 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. 

फर्स्ट क्लास मैचों में 729 रन बनाए हैं 
अनुकूल विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 729 रन बनाए हैं. जबकि लिस्ट ए के 32 मैचों में 695 रन जड़े हैं. टी 20 के 31 मैचों में 304 रन जड़े हैं. फर्स्ट क्लास में वह 50, लिस्ट ए में 34 और टी 20 में 19 विकेट चटकाए हैं. झारखंड और नागालैंड के बीच 12 मार्च को खेले गए मैच में अनुकूल रॉय ने 59 और 153 रन की पारी खेली थी. वहीं 2 विकेट भी चटकाए थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 SRH VS KKR: पांच मैचों के बाद चल गए नितीश राणा, छक्का ठोक तोड़ डाला फ्रिज 

अंडर 19 वर्ल्ड कप में छाए 
अनुकूल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पपुआ न्यू गुएना के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 

यह भी पढ़ें:  Who is Harshit Rana: कौन है केकेआर की टीम में शामिल हुआ क्रिकेटर हर्षित राणा? 

मुंबई इंडियंस के साथ थे 
अनुकूल रॉय 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ थे. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव के चोट लगने बाद उनकी जगह अनुकूल रॉय को लाया गया था. अनुकूल ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर शानदार फील्डिंग कर महिपाल लोमरोर का कैच पकड़ा. अनुकुल रॉय मिड ऑफ से दौड़े और दोनों हाथों से शानदार डाइविंग कैच लपका. लोमरोर को 11 रन पर पवेलियन जाना पड़ा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
IPL 2022 Anukul Roy debut for KKR know cricketer profile
Short Title
Who is Anukul Roy: जानिए कौन हैं केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले अनुकूल रॉय
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
anukul roy cricketer
Caption

अनुकूल रॉय 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ थे. 

Date updated
Date published
Home Title

Who is Anukul Roy: जानिए कौन हैं केकेआर के लिए डेब्यू करने वाले अनुकूल रॉय