डीएनए हिंदी: आईपीएल के अगले सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. केकेआर में शामिल किए गए इंग्लिश खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने बायो बबल की थकान की वजह से आईपीएल 2022 से नाम वापस ले लिया है. 

उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल कप्तान एरोन फिंच को रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया गया है. शुक्रवार शाम एक फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, फिंच 1.5 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होंगे. 

आसान नहीं है बायो बबल
नाइट राइडर्स के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने कहा, हम एलेक्स हेल्स के आईपीएल के आगामी सीजन में उनकी भागीदारी के फैसले का सम्मान करते हैं. बायो बबल आसान नहीं है. हम उन्हें इस सीजन में शामिल नहीं करेंगे लेकिन हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. 

IND vs SL: क्या प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे Axar Patel? जसप्रीत बुमराह ने ​दिया यह जवाब

उन्होंने कहा, हमें टी20 विश्व कप विजेता कप्तान एरोन फिंच का नाइट राइडर्स परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह मुंबई में केकेआर की बाकी टीम में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं. 

इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हेल्स को 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया था. इससे पहले इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय गुजरात टाइटन्स से हट चुके हैं. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने रॉय की जगह ली है. 

हेल्स आईपीएल में केवल एक ऑकेजनल खिलाड़ी रहे हैं. वह 2015 में मुंबई इंडियंस में शामिल थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेला. आईपीएल 2018 में छह मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 24.66 की औसत से 148 रन बनाए. 

IPL में Lasith Malinga की वापसी, इस टीम में मिली जगह 

नौवीं फ्रेंचाइजी 
वहीं एरोन फिंच के लिए यह उनकी नौवीं आईपीएल फ्रेंचाइजी होगी जो एक रिकॉर्ड है. वह पहले राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ रहे हैं. 

IPL 2022: गुजरात टाइटंस में कैसे जगह बना सकते हैं अनसोल्ड Suresh Raina, जानिए 

उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में 85 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 25.70 की औसत और 127.70 की स्ट्राइक रेट से 2005 रन बनाए हैं. दो बार की आईपीएल चैंपियन नाइट राइडर्स 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2022 सीजन का पहला मैच खेलेगी.

Url Title
IPL 2022: Alex Hales leaves KKR, aaron finch will play in ninth franchise
Short Title
आईपीएल से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
alex hales
Caption

alex hales

Date updated
Date published
Home Title

आईपीएल से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका