Viral Video: भारतीय अपने संस्कारों के लिए पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं. इस बात का नजारा सोमवार को टाटा स्टील चैस इंडिया फेस्टिवल 2024 (Tata Steel Chess India Festival 2024) में देखने को मिला, जब ऑल इंडिया महिला रैपिड इवेंट (All India Women Rapid event) में चैंपियन बनीं युवा भारतीय खिलाड़ी ब्रिस्टी मुखर्जी (Bristy Mukharjee) ने वर्ल्ड नंबर-1 चैस प्लेयर मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को अपनी एक हरकत से पहले हैरान और फिर भावुक कर दिया. ब्रिस्टी मुखर्जी की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसका वीडियो देखकर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वाह ये है भारत की बेटी.

ब्रिस्टी ने ट्रॉफी लेने से पहले छुए कार्लसन के पैर
दरअसल ब्रिस्टी मुखर्जी ने महिला रैपिड इवेंट में खिताबी जीत हासिल की थी. इसके बाद वे मंच पर ट्रॉफी लेने के लिए पहुंची. आयोजकों ने नार्वे के वर्ल्ड नंबर-1 चैस प्लेयर मैग्नस कार्लसन से इस उभरती हुई खिलाड़ी को ट्रॉफी देने का आग्रह किया. वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन ने जब ब्रिस्टी को ट्रॉफी दी तो ब्रिस्टी ने पहले उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. कार्लसन पहली बार में ब्रिस्टी के पैर छूने का मतलब नहीं समझ सके और हैरान हो गए, लेकिन अगले पल उन्हें इसका मतलब समझ आया तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. वर्ल्ड चैंपियन चैस स्टार ब्रिस्टी की इस हरकत पर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.

ब्रिस्टी की जमकर हो रही है प्रशंसा
सोशल मीडिया पर ब्रिस्टी के इस कारनामे की जमकर प्रशंसा हो रही है. एक यूजर ने लिखा,'ब्रिस्टी मुखर्जी से मिलिए, ये भारत का गौरव हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा,'वाह भारत की बेटी, इसे कहते हैं संस्कार.' बहुत सारे अन्य लोगों ने भी ब्रिस्टी के संस्कारों को लेकर उनकी तारीफ की है. 

कार्लसन ने भी जीता है इस टूर्नामेंट में ब्लिट्स खिताब
भले ही मैग्नस कार्लसन महिला रैपिड इवेंट के अवॉर्ड सेरेमनी में गेस्ट के तौर पर दिखे, लेकिन वे खुद टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए थे. 33 वर्षीय कार्लसन रविवार को भारत के विदित गुजराती को हराकर टूर्नामेंट में ब्लिट्ज खिताब जीता था. उन्होंने फाइनल से पहले ही 12 अंक हासिल करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था और फिर कुल 13 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया था. 

दो बार जीत चुके हैं कार्लसन इस टूर्नामेंट में
कार्लसन का टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में यह दूसरा खिताब है. इससे पहले साल 2019 में भी वे यहां कोलकाता में इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. कार्लसन को हराने का कारनामा कर चुके भारतीय चैस स्टार आर. प्रज्ञानानंदा 9.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे थे, जबकि दूसेर नंबर पर 11.5 अंक के साथ ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो और तीसरे नंबर पर भारत के अर्जुन एरिगैसी (10.5 अंक) रहे. भारत के विदित गुजराती (9 अंक) को 5वां स्थान मिला है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Indian female chess player bristy mukherjee touches world champion Magnus Carlsen Feet his reaction goes viral people praise indian culture watch Viral video
Short Title
भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी ने Magnus Carlsen के साथ किया ऐसा काम, लोग कह बैठे 'व
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Magnus Carlsen के पैर छूती ब्रिस्टी मुखर्जी.
Date updated
Date published
Home Title

भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी ने मंच पर किया ऐसा काम, लोग बोले- वाह बेटी, Video

Word Count
547
Author Type
Author