डीएनए हिंदी: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर फिलहाल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है. जिसका पहला भारत ने जीत लिया था लेकिन अब दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी में भारत को काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट गए हैं, जिसके चलते यह संभावनाएं हैं कि यह मैच ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है. बता दें कि कैरेबियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 229 रन बना लिए थे और वह भारत से अभी भी 209 रन पीछे है.
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने दूसरे टेस्ट की पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहद धीमी बताया है. उन्होंने शॉट खेलने का प्रयास तक नहीं करने के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आलोचना की. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने कहा है कि यहां 20 विकेट लेना मुश्किल है. मेजबान वेस्टइंडीज की टीम 2 मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे है. उसने दूसरे टेस्ट में भारत के 438 रन के जवाब में तीसरे दिन रन तेज बल्लेबाजी की कोशिश नहीं की.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की जीत के रास्ते में रोड़ा बन सकती हैं ये चीजें, ड्रॉ से ऑस्ट्रेलिया को फायदा
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर लगाए आरोप
गौरतलब है कि पारस म्हाम्ब्रे ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि पोर्ट ऑफ स्पिन की पिच बेहद धीमी है. इस कारण यहां बल्लेबाजी आसान दिख रही है. दिन का खेल समाप्त होने तक यह थोड़ा टर्न लेने लग गई थी. वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में बेहद रक्षात्मक रवैया अपनाया है, जब बल्लेबाज शॉट खेलने का प्रयास करता है, तो विकेट लेने का भी मौका होता है लेकिन उन्होंने ऐसी कोशिश ही नहीं की.
पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उन्हें जो भी मौके मिले, उन्होंने उसका फायदा उठाया. मुंबई के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि पिच जीवंत होनी चाहिए. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलन होना चाहिए. डोमिनिका की पिच में टर्न था लेकिन हमने परिस्थितियों का बेहतर इस्तेमाल किया. इस पिच पर हालांकि 20 विकेट लेना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें- प्रेजेंटर ने भारतीय कप्तान को गलत नाम से बुलाया, हरमनप्रीत ने कर दी बोलती बंद
मुकेश कुमार गेंदबाजी से खुश बॉलिंग कोच
बातचीत के दौरान ही भारतीय गेंदबाजी कोच ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के प्रदर्शन पर संतोष जताया, जिन्होंने किर्क मैकेंजी के रूप में अपना पहला विकेट लिया. म्हाम्ब्रे ने कहा कि पहले सत्र में पहली गेंद करने के बाद उसने जो गेंदबाजी दिखाई, उससे मैं काफी खुश हूं. दूसरे सत्र में उसने गेंद को मूव कराने का प्रयास किया. यह वास्तव में अच्छा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या ड्रॉ हो जाएगा भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट? कोच ने WI के बल्लेबाजों पर ही मढ़ा ये दोष