डीएनए हिंदी: पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को दो विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर अक्षर पटेल रहे. अक्षर ने 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर हारते हुए मैच को जीत में तब्दील कर दिया. इस दौरान बांए हाथ के अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाए. इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शाई होप के 100वें वनडे मैच में शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में विंडीज ने 6 विकेट गंवाकर भारत के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा. होप ने 125 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 115 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 74 रन और मेयर्स ने 39 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिले.
यह भी पढ़ें: पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, '...तो वनडे क्रिकेट नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या'
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग खास कमाल नहीं दिखा सकी और 11 ओवर्स में 48 रनों पर भारत की पहली विकेट गिर गई. शिखर धवन 31 गेंदों का सामना करते हुए महज 13 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर चलते बने. धवन के आउट होने के बाद शुभमन भी 43 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (9) की भी विकेट गिर गई.
श्रेयस और संजू के बीच हुई अहम साझेदारी
79 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद श्रेयस और संजू सैमसन मौर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की. श्रेयस ने 71 बॉल में 63 रनों की पारी खेली. वहीं सैमसन ने अपने करियर का पहला अर्थशतक जड़ते हुए कुल 54 रन बनाए. फिर मैच में ट्विस्ट आया और सजू-श्रेयस दोनों ही चलते बने. इस दौरान पांच विकेट पर भारत का स्कोर 205 रन हो चुका था. ऐसे में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल मैदान में आए. दोनों ने 51 रन की पार्टनरशिप कर भारत को मुकाबले में खड़ा कर दिया. लेकिन दीपक हुड्डा भी 33 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. अब भारत को 35 गेंदों में 56 रनों की जरूरत थी. अब अक्षर का साथ देने शार्दुल ठाकुर आए लेकिन वो भी आउट हो गए. फिर आए मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: खुद का करियर डुबा चुके इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने संजू सैमसन को लेकर कह दी ये बड़ी बात
आखिरी ओवर में भारत को चाहिए थे 8 रन
वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी के लिए काइल मेयर्स आए. बल्लेबाजी अक्षर पटेल और सिराज मैदान में थे. मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर 0 रन बनाए, वहीं दूसरी बॉल पर अक्षर पटेल को 1 रन लिया. फिर सिराज ने तीसरी बॉल पर 1 रन और चौथी बॉल पर अक्षर पटेल ने छक्का जड़कर मैच भारत को झोली में डाल दिया.
टीम इंडिया प्लेइंग 11: शिखर धवन (कैप्टन), शुभमन गिल, श्रेयर अय्यर (वाइस कैप्टन), सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान
वेस्टइंडीज प्लेइंग 11: शाई होप, काइल मेयर्स, शमाराह ब्रुक्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन (कैप्टन), रोवमेन पॉवेल (वाइस कैप्टन), अकील होसैन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs WI: अक्षर पटेल की तूफानी पारी ने विंडीज की उड़ाई 'नींद', हारते हुए मैच को ऐसे जिताया