डीएनए हिंदी: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल इन दिनों चर्चा में हैं. साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने उन पर विवादित कमेंट किया था जिसके बाद उनपर केस भी दर्ज हो गया है. एक खिलाड़ी के लिए मानसिक स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण पहलू है और इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं उनके प्रदर्शन पर असर डालती हैं.
बैडमिंटन स्टार इन दिनों शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों से जूझ रही हैं. नेहवाल को अक्टूबर में डेनमार्क में स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी के खिलाफ अपने पहले थॉमस और उबर कप फाइनल मैच के दौरान कमर में चोट लग गई थी.
अब चोटिल साइना नेहवाल की समस्याएं 2022 में भी जारी हैं. साइना नेहवाल इंडिया ओपन टूर्नामेंट के अपने दूसरे ही गेम में मालविका बंसोड़ से हारने के बाद बाहर हो गई हैं. मालविका ने बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया.
31 वर्षीय नेहवाल पहले गेम में 5-7 से पीछे चल रही थीं. मालविका ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया. बंसोड़ ने दूसरे गेम में जबर्दस्त बढ़त हासिल कर 21-9 से जीत दर्ज की. उन्होंने महज 35 मिनट के भीतर मैच जीतकर साइना को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
पीवी सिंधु ने अंतिम 8 में प्रवेश किया
इंडिया ओपन बैडमिंटन में पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा ने अंतिम -8 में प्रवेश किया. सिंधु ने इरा शर्मा 21-10, 21-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. सिंधु ने पहले गेम में अपना दबदबा कायम रखा और उन्होंने 13 मिनट के अंदर ही गेम खत्म कर लिया.
सिंधु के साथ, अश्मिता चालिहा ने भी सीधे गेम में येले होयौक्स को हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई. इससे पहले विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और अश्विनी पोनप्पा सहित 7 भारतीय खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट से हट गए.
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार सुबह एक आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी पुष्टि की लेकिन नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किदांबी श्रीकांत नम्मलवार, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठकर, तृसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन अमन सिंह, खुशी गुप्ता ने पॉजिटिव पाए गए हैं.
इससे पहले 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और डबल्स एक्सपर्ट मनु अत्री और ध्रुव रावत ने सकारात्मक परीक्षण किया था इसलिए वह टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बाहर हो गए थे.
सिद्धार्थ पर केस दर्ज
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में साउथ अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हैदराबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने यह मामला दर्ज किया. हालांकि सिद्धार्थ ने अपने कमेंट के लिए माफी मांग ली थी.
अपने माफीनामे में सिद्धार्थ ने लिखा- 'मैं अपने भद्दे मजाक के लिए आपसे माफी चाहता हूं. गुस्से और निराशा में मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उसे कभी भी सही नहीं ठहराया जा सकता. मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूं लेकिन एक महिला के रूप में आप पर तंज करने का मेरा कोई इरादा नहीं था.'
- Log in to post comments
जानिए कैसे साइना नेहवाल हुईं अहम टूर्नामेंट से बाहर