डीएनए हिंदी: शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने रविवार को केडी जाधव स्टेडियम में चल रहे इंडियन ओपन 2022 के पुरुष युगल फाइनल में जीत हासिल की. भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट तक चले मैच में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को सीधे सेटों में 21-16, 26-24 से शिकस्त दी.
Put your hands together for the Men’s doubles champions! 🇮🇳 🇮🇩 👏👏🔝
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2022
🥇: @satwiksairaj & @Shettychirag04
🥈: Mohammad Ahsan & Hendra Setiwan#YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/hHC4i5ybOE
इससे पहले सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में फ्रांस की फैबियन डेलरू और विलियम विलेगर की जोड़ी को हराया था. दूसरी ओर शटलर पीवी सिंधु 59 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग से 14-21, 21-13, 10-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
अब 20 साल के लक्ष्य सेन पुरुष एकल फाइनल में विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू से भिड़ेंगे. लक्ष्य सेन ने शनिवार को सेमीफाइनल में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को हराकर पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई. वह अपने करियर के पहले सुपर 500 फाइनल में पहुंचे हैं. यह टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट श्रृंखला का हिस्सा है.
- Log in to post comments
सात्विक और चिराग ने तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी को दी शिकस्त