डीएनए हिंदी: भारतीय बैडमिंटन के लिए रविवार का दिन 'गोल्डन डे' साबित हुआ. इंडिया ओपन 2022 के फाइनल मुकाबले में पहले चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी ने पुरुष युगल खिताब जीता और फिर लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल खिताब जीतकर भारत का परचम लहरा दिया.
भारत के शटलर लक्ष्य सेन ने केडी जाधव स्टेडियम में चल रहे इंडिया ओपन 2022 के पुरुष एकल फाइनल में जीत हासिल की. 20 वर्षीय लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल के फाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू को हराकर खिताब अपने नाम किया.
𝑨𝒏𝒅 𝒕𝒉𝒂𝒕’𝒔 𝒂 𝒘𝒓𝒂𝒑…🙏
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2022
It’s been a great week with lots of top moments plus some heartbreaks! Here’s a big thank you to our fans. You’ve been superb! 🙏😇😄#YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/cBN9JNwlyb
लक्ष्य सेन ने लोह कीन यू को 24-22 और 21-17 से शिकस्त दी. दोनों के बीच 54 मिनट तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन लक्ष्य फाइनल में बाजी मार ले गए.
यह पहली बार है जब सेन अपने करियर में सुपर 500 का खिताब जीतने में सफल रहे हैं. लक्ष्य सेन पहले गेम में आराम से आगे चल रहे थे लेकिन विश्व चैंपियन कीन यू ने बढ़त बनाकर स्कोर 22-22 कर दिया. भारतीय शटलर ने इसके बाद जबर्दस्त वापसी की और पहला गेम 24-22 से जीत लिया. दूसरे गेम में उन्होंने बढ़त बनाए रखी और आखिरकार फाइनल जीतने में कामयाब रहे.
इससे पहले चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने इंडियन ओपन 2022 के पुरुष युगल फाइनल में जीत हासिल की. 43 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की इंडोनेशियाई जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 26-24 से हराया. इंडोनेशियाई जोड़ी तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. शटलर पीवी सिंधु 59 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग से 14-21, 21-13, 10-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थी.
क्या होता है सुपर 500?
26 टूर्नामेंट पांच स्तरों में विभाजित होते हैं - सुपर 1000 (तीन टूर्नामेंट), सुपर 750 (पांच टूर्नामेंट), सुपर 500 (सात टूर्नामेंट) और सुपर 300 (ग्यारह टूर्नामेंट) इनमें से हर टूर्नामेंट में अलग-अलग रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि दी जाती है.
- Log in to post comments
India Open 2022: भारत को एक दिन में दो खिताब