डीएनए हिंदी: इंडोनेशिया में खेले जा रहे Asia Cup Hockey में डिफेंडिंग चैम्पियन भारत ने मेजबान इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर नॉक स्टेज में जगह पक्की कर ली. वहीं इस जीत से सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान को लगा है क्योंकि इंडोनेशिया की हार के साथ ही पाकिस्तान Asia Cup Hockey के टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
भारत ने दागे थे धड़ाधड़ गोल
भारत ने पहले दो क्वार्टर में 6 गोल किए. इसके बाद भारत की तरफ से गोल की बरसात शुरू हो गई. एक के बाद एक भारतीय टीम ने 10 और गोल किए. भारत की तरफ से दिस्पान तिर्की ने 5 और सुदेव ने तीन गोल दागे. वहीं इस मुकाबले में भारत के खिलाफ इंडोनेशिया की टीम एक भी गोल न कर सकी और इसके साथ ही टीम का अब सुपर-4 में जापान से मुकाबला होगा.
भारत के लिए अहम था मैच
आपको बता दें कि इससे पहले Asia Cup Hockey में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था. वहीं, जापान ने भारत को हरा दिया था. इसके बाद पाकिस्तान भी जापान से हार गया था. ऐसे में भारत को सुपर-4 स्टेज में एंट्री के लिए इंडोनेशिया को कम से कम 15 गोल के अंतर से हराना था तभी गोल अंतर के आधार पर भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से आगे निकल पाता.
Thyagraj Stadium: कुत्ते के साथ टहल सकें IAS अफसर, त्यागराज स्टेडियम में एथलीट से कहा - बाहर निकलो
पाकिस्तान हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारत ने इस असंभव से दिखने वाले गोल के टारगेट को हासिल कर न केवल इंडोनेशिया को पटखनी दी बल्कि पाकिस्तान के Asia Cup Hockey टूर्नामेंट में आगे जाने के सपने को भी तोड़ दिया है. भारतीय हॉकी टीम ने इंडोनेशिया के खिलाफ गजब का खेल दिखाया और 16 गोल ठोक कर नॉक आउट का टिकट कटा लिया और पाकिस्तानी टीम की घर वापसी का टिकट कटा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments