डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत हुई. पहले दिन भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए. हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर मयंक अग्रवाल 33 और कप्तान रोहित शर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मिडल ऑर्डर ने शानदार योगदान देते हुए भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. आइए जानते हैं पहले दिन क्या खास रहा?
विराट कोहली का 100वां टेस्ट
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 99वें टेस्ट के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. मोहाली में कोहली ने करियर का 100वां टेस्ट खेला. कोहली ने पहली पारी में 45 रन बनाए. इसके साथ ही वह 8 हजार रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग 8 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. कोहली को 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर लसिथ एम्बुलदेनिया ने बोल्ड किया. मोहाली में कोहली के इस ऐतिहासिक मैच का दर्शक गवाह बने.
That's Stumps on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia 357/6 after 85 overs. Rishabh Pant and Ravindra Jadeja together added 104 runs on the board.
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
Pant 96
Jadeja 45*
Scorecard - https://t.co/c2vTOXAx1p #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/pXSRnSXBsh
शतक से चूके ऋषभ पंत
अपनी ताबड़तोड़ और बेखौफ पारी के लिए मशहूर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पहली पारी में 97 गेंदों में 9 चौके, 4 छक्के ठोक 96 रन जड़े. पंत हालांकि शतक से महज 4 रन चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी ने क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया. यदि पंत शतक ठोकते तो यह उनके करियर की पांचवीं सेंचुरी होती. उन्हें 81वें ओवर में सुरंगा लकमल ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा.
Rishabh Pant falls four runs short of a Test ton.
— ICC (@ICC) March 4, 2022
India are 332/6.#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/mo5BSRndfA pic.twitter.com/gJCiV7Caof
हनुमा विहारी की एंट्री
3 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने वाले हनुमा विहारी को चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर टीम में एंट्री दी गई. विहारी ने अपनी काबिलियत साबित करते हुए 128 गेंदों में 5 चौके ठोक 58 रन बनाए. विहारी मैदान पर डटे रहे. उन्हें 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर विश्वा फरनांडो ने बोल्ड किया.
इन Cricketers ने भारत के लिए खेले हैं 100 टेस्ट, देखें पूरी लिस्ट
रवींद्र जडेजा का तूफान
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर बल्ले से कमाल किया. सातवें नंबर पर उतरे जडेजा ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 82 गेंदों में 5 चौके ठोक 45 रन बनाए. उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहले दिन के खेल तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं.
आईपीएल के प्रोमो में अलग ही लुक में नजर आए MS Dhoni, देखें Video
जयंत यादव की एंट्री
इस मैच में 32 साल के ऑलराउंडर जयंत यादव को मौका दिया गया. जयंत इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 16 विकेट लिए हैं साथ ही 246 रन बनाए हैं. जयंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में जगह दी गई थी. उन्होंने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए थे.
आयरलैंड का टूर करेगी Team India, जानिए शेड्यूल
2016 के इंग्लैंड दौरे पर नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे जयंत यादव को भारत के लिए मैच जिताऊ पारी के लिए जाना जाता है. हालांकि उन्हें करियर में कम ही मौके मिले हैं. ऑफ स्पिनर जयंत ने विराट कोहली के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 241 रन जोड़े थे. उन्होंने शानदार शतक ठोक क्रिकेटप्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया था. जयंत ने ऑलराउंडर की हैसियत से टीम में जगह बनाई है.
- Log in to post comments
विराट के 100वें टेस्ट में क्या रहा खास? 5 पॉइंट्स में जानें