डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 238 रनों से शानदार जीत दर्ज की. अपनी शानदार गेंदबाजी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) ने मैच जीतने के बाद 'दिल जीतने' वाला काम किया. 

दरअसल, जब बुमराह ने नौवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज सुरंगा लकमल (surganaga lakmal) को 1 रन पर बोल्ड किया तो लकमल पवेलियन की ओर लौटने लगे इतने में पीछे से बुमराह आए और उन्होंने उनका हाथ पकड़कर बधाई देना शुरू कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा भी उन्हें बधाई देते नजर आए. श्रीलंकाई टीम के साथियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

Ranji Trophy: झारखंड के बल्लेबाजों ने मचाया तूफान, नागालैंड के खिलाफ ठोके 880 रन

लकमल का आखिरी टेस्ट 

35 साल के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का यह आखिरी टेस्ट मैच था. लकमल पहले ही ऐलान कर चुके थे कि इस मैच के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे. आखिरी मैच में लकमल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. लकमल ने 70 टेस्ट मैचों में 171 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 86 वनडे में 109 और टी 20 के 11 मैचों में 8 विकेट निकाले हैं. 

क्या Rishabh Pant ने गलतियों से ले लिया सबक? जानिए प्लेयर ऑफ द सीरीज ने क्या कहा

सीरीज में करारी हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, अगर हम मैच जीत जाते तो मुझे और खुशी होती. एक टीम के रूप में हम जानते हैं कि हम एक अच्छी टीम हैं. हमें पर्याप्त शुरुआत नहीं मिली. गेंदबाजी के तौर पर हमने बहुत सारी ढीली गेंदें दीं. लकमल पर उन्होंने कहा, मैंने उनमें अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ में से एक खिलाड़ी देखा है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं कि वह काउंटी क्रिकेट में जा रहा है और मुझे पता है कि वह वहां बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा. 

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद Ashwin का नया कीर्तिमान, इस खिलाड़ी से आगे निकले 

IND VS SL: भारत ने 3 दिन में कैसे कर दिया श्रीलंका का खेल खत्म? 5 पॉइंट्स में जानिए

PAK vs AUS: इस गेंदबाज को डेब्यू मैच में मिला सबसे बड़ा विकेट, देखें Video

Url Title
IND vs SL: Jasprit Bumrah wins heart, congratulates surganaga lakmal bowled, watch video
Short Title
Bumrah ने जिसे बोल्ड किया उसे दी बधाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bumrah lakmal
Caption

bumrah lakmal

Date updated
Date published
Home Title

Bumrah ने जिसे बोल्ड किया उसे दी बधाई