डीएनए हिंदी: आईपीएल के बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत 9 जून से होगी. 5 मुकाबले 19 जून तक चलेंगे. इस सीरीज और टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की नजरें आईपीएल 2022 पर जमी हैं. खास बात यह है कि इस सीरीज के लिए जम्मू एक्सप्रेस के नाम से सुर्खियां बटोर चुके सन राइजर्स हैदराबाद के स्पीडस्टार उमरान मलिक (Umran Malik) की एंट्री तय हो गई है.
चयनसमिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया, आप इंडिया में कितनी बार एक गेंदबाज को 150kph+ पर लगातार गेंदबाजी करते हुए पाते हैं? वह एक दुर्लभ प्रतिभा है और निश्चित रूप से हमारे रडार पर है. बेशक टीम इंडिया के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है ताकि उन्हें तैयार किया जा सके.
Umran Malik with the best bowling figures in IPL 2022. One of the best fast bowling spell in IPL history. pic.twitter.com/isbRcKFEww
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2022
दिग्गज क्रिकेटर्स कर रहे हैं तारीफ
उमरान मलिक अब तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह 150kph प्लस की स्पीड पर यॉर्कर फेंक दुनियाभर के क्रिकेटर्स को चकित कर रहे हैं. पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भले ही सन राइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन 4 ओवर में 5 विकेट चटकाकर उमरान ने होश उड़ा दिए थे. उन्होंने चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उमरान की तारीफ की है. सहवाग का कहना है कि उमरान को टी 20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई इंडियंस को मैच जिताएगा 'कमेंटेटर', कमेंट्री बॉक्स से सीधे टीम में हुई एंट्री
IPL 2022 Best Bowling Figures
उमरान ने अपने लेटेस्ट मुकाबले में 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. यह आईपीएल 2022 का बेस्ट बॉलिंग फिगर है. आईपीएल के 40वें मुकाबले तक उमरान ने कुल 15 विकेट ले लिए हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. चहल ने 18 विकेट चटकाए हैं और एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए हैं जबकि उमरान ने 8 मैचों में 15 विकेट निकाले हैं. उन्होंने एक बार 4 और एक बार 5 विकेट निकाले हैं.
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की पार्टी में Virat Kohli का ब्लॉकबस्टर डांस, 'ऊ अंटावा' पर लचकाई कमर, Watch Video
यह भी पढ़ें: IPL Playoffs से बस एक जीत दूर यह टीम, जानिए समीकरण
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IND VS SA: जम्मू एक्सप्रेस की टीम इंडिया में एंट्री तय!