डीएनए हिंदी: केएल राहुल अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे अच्छा समय बिता रहे हैं. कर्नाटक के बल्लेबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला शतक जमाया. राहुल दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने. उन्होंने अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा करने के लिए शानदार शॉट खेले. उन्होंने क्लासी शॉट खेलकर 17 चौके और एक छक्का जड़ा. केएल की शानदार पारी को देख क्रिकेटप्रेमी मुरीद हो गए.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, विदेशी परिस्थितियों में डॉट बॉल, ड्राइव, वेट ट्रांसफर... केएल राहुल बल्लेबाजी की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. कृपया देखें ... क्या शानदार दस्तक है!
Respect conditions, play late, stride forward, weight transfer, dot balls, drives ... kl rahul is holding online batting class please watch… what a Fantastic knock👏👏👏 @klrahul11 #INDvsSA
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 26, 2021
वहीं पार्थिव पटेल ने कहा, #KLRahul के लिए विदेशी धरती पर शतक जमाना कोई नई बात नहीं है लेकिन मुझे यकीन है कि यह श्रृंखला और परिस्थितियों के संदर्भ में बहुत ही खास में गिना जाएगा.
Scoring overseas ton is not new for #KLRahul but I am sure this one will count among very special because of the context of the series and conditions. #CricketTwitter #INDvsSA #INDvSA
— parthiv patel (@parthiv9) December 26, 2021
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मयंक अग्रवाल के साथ राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की. सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और बिना विकेट खोए लंच पर गए.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में भारत के लिए 50 से अधिक की ओपनिंग साझेदारी करने वाली पांचवीं भारतीय जोड़ी बन गई.
लेकिन जब भारत ने मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में दो विकेट जल्दी गंवा दिए, तो राहुल ने अपने कंधों पर भारतीय टीम की जिम्मेदारी ले ली. पूर्व क्रिकेटरों ने ट्विटर पर उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के नाम दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा पहले टेस्ट शतक का रिकॉर्ड है. जाफर ने शतकीय क्लब में राहुल का स्वागत किया.
- Log in to post comments