डीएनए हिंदी: एशिया कप में पहला मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच बराबरी पर खत्म हुआ है. भारतीय टीम (Indian Hockey Team) ने शुरुआत से मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी लेकिन आखिरी लम्हे में खेल पलट गया. पाकिस्तान के बाद भारत पूल ए के दूसरे मैच में जापान से भिड़ेगा और फिर 26 मई को टीम मेजबान इंडोनेशिया के खिलाफ खेलेगी.
आखिरी 2 मिनट में पलट गया गेम
मैच के आखिरी लम्हों में पाकिस्तान ने दमदार वापसी करते हुए गोल दाग दिया और स्कोर 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. इससे पहले करीब खेल के 58 मिनट तक भारतीय टीम ने 1-0 की लीड बनाए रखी थी.
तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया में अपने दमदार डिफेंस के दम पर पाकिस्तान को धूल चटा देगी. हालांकि, भारत जीत से चूक गया और मुकाबला 1-1 पर ड्रॉ रहा.
यह भी पढ़ें: IPL Playoffs Rule: अगर नहीं हुआ मैच तो कैसे तय होंगे विजेता, सारे नियम यहां समझ लें
Selvam Karthi ने दागा गोल
भारत के लिए पहला गोल सेल्वम करथी ने किया था. भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया और गोल दागकर बढ़त बनाई थी. बॉल पाक खिलाड़ी रिजवान अली के पैर में लग गई थी. इसके बाद भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला था. कार्ति सेल्वम ने शानदार खेल दिखाया और भारत के हिस्से में पहला गोल आया.ह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला गोल था.
कुछ ही मिनट पहले पाकिस्तान को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी गोल दागने में कामयाब नहीं हो पाए थे. आखिरी लम्हों में पाकिस्तान के अब्दुल राणा ने सिर्फ पाकिस्तान की वापसी करवाई बल्कि हिंदुस्तान के जबड़े से जीत भी छीन ली.
भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका
भारतीय टीम ने इंडोनेशिया के जकार्ता में हो रहे एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए अपनी 'बी' टीम भेजी है. नए खिलाड़ी जानते हैं कि एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन से उनके लिए कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम में शामिल होने का दरवाजा खुल सकता है.
भारतीय टीम में 10 ऐसे खिलाड़ी हैं जो सीनियर भारतीय टीम में डेब्यू करेंगे जिसमें यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकड़ा, मंजीत, विष्णुकांत सिंह और उत्तम सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Playoffs: कोलकाता में भारी बारिश के बाद मैच पर खतरा, गांगुली ने लिया पिच का जायजा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND Vs PAK Asia Cup: आखिरी 2 मिनट में पाकिस्तान ने की वापसी, टाई हुआ मैच