डीएनए हिंदी: आईसीसी ने बुधवार को टी-20 टीम की रैंकिंग जारी की है. टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार है. वार्षिक रैंकिंग में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है. ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड से भारत की 5 रेटिंग ज्यादा है और वह टॉप पर है. इंग्लैंड 265 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैंय संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी. लेकिन उसके बाद टीम ने टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. 

ICC ने जारी किया बयान
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग के वार्षिक अपडेट के बाद दूसरे नंबर की टीम भारत पर अपनी बढ़त को एक अंक से नौ अंक पर पहुंचा दिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की जगह पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है.' 

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन के 1 महीने बाद जीते 2 गोल्ड मेडल, मिसाल है बर्थडे गर्ल Krishna Poonia की कहानी

भारत को घरेलू मैदान पर जीत का मिला फायदा 
भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा की कप्तानी में हराया है. इन जीत का फायदा भी टीम इंडिया को रैंकिंग में मिला है. इंग्लैंड 265 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान 261 रेटिंग अंकों के साथ टॉप 3 में पहुंच गया है. चौथे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका ने अपने पुराने रेटिंग अंक (253) को बनाए रखने में सफल रहा है. साउथ अफ्रीका को रैंकिंग में फायदा हुआ है और एक स्थान की छलांग लगाई है.

अफगानिस्तान टॉप 10 से बाहर
ऑस्ट्रेलिया को भी पॉइंट टेबल में एक स्थान का फायदा हुआ है और अब अपने रेटिंग अंक (251) को बनाए रखते हुए पांचवें स्थान पर है. न्यूजीलैंड पांच रेटिंग अंक (250) गंवाकर दो पायदान नीचे छठे नंबर पर आ गया है. वेस्टइंडीज (240 अंक) सातवें स्थान पर बरकरार है. बांग्लादेश (233 अंक) और श्रीलंका (230 अंक) दोनों क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर हैं. अफगानिस्तान छह रेटिंग अंक (226) गंवाकर टॉप 10 से बाहर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Boria Majumdar Banned: ऋद्धिमान साहा को धमकाने के मामले में दोषी, 2 साल के लिए हुए बैन

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
ICC T 20 Ranking team india secures top spot latest ranking
Short Title
ICC T-20 Ranking में टीम इंडिया टॉप पर कायम, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का हाल जान ले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
टीम इंडिया का ताज बरकरार
Caption

टीम इंडिया का ताज बरकरार 

Date updated
Date published
Home Title

ICC T-20 Ranking में टीम इंडिया टॉप पर कायम, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का हाल जान लें