डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स के नाम घोषित कर दिए हैं. स्मृति मंधाना ने आईसीसी वुमन क्रिकेटर अवार्ड ऑफ द ईयर जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. वहीं पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया है.
इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है. दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली को वुमन ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है.
A year to remember 🤩
— ICC (@ICC) January 24, 2022
Smriti Mandhana's quality at the top of the order was on full display in 2021 🏏
More on her exploits 👉 https://t.co/QI8Blxf0O5 pic.twitter.com/3jRjuzIxiT
22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 885 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 2021 में 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 885 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने की दौड़ में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली और आयरलैंड की गैबी लुईस भी शामिल थी लेकिन स्मृति ने अपने शानदार प्रदर्शन से इन्हें पीछे छोड़ दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भारत ने 8 मैचों में से मैच जीते. दोनों मैचों में स्मृति ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
U19 World Cup: भारत से करारी हार के बाद VVS Laxman ने इस तरह बढ़ाया युगांडा की टीम का हौसला
36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 78 विकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.20 की औसत से 78 विकेट लिए थे. उन्होंने जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. 21 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वनडे में इनके नाम 24.62 की औसत से 53 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन 39 मैचों में 24.93 की औसत से 45 विकेट हासिल कर चुके हैं.
IND vs WI: BCCI ने बदले वेन्यू, यह है वनडे और टी 20 सीरीज का शेड्यूल
- Log in to post comments
Smriti Mandhana और Shaheen Afridi बने Cricketer of the year