डीएनए हिंदी: IPL  2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हार की हैट्रिक जमा चुकी है. पिछले तीन मुकाबलों में सीएसके वैसी नहीं दिखी जिसके लिए वह जानी जाती है. जब कोई बड़ी टीम लगातार हार का सामना करती है तो इसके पीछे कई कारण और उसके समाधान भी होते हैं. इसी विषय पर डीएनए हिंदी ने टीम इंडिया और राजस्थान के पूर्व क्रिकेटर पंकज सिंह से बात की. पंकज सिंह ने बताया है कि सीएसके आईपीएल 2022 में किस तरह वापसी कर सकती है. 

IPL 2022 में क्यों हार रही है सीएसके? 5 पॉइंट्स में जानिए 

पंकज ने कहा, टी 20 फॉर्मेट कुछ ऐसा है कि एक बार टीम हारने लगती है तो कॉन्फिडेंस और स्पिरिट बिगड़ने लग जाता है लेकिन सीएसके एक मजबूत टीम है वह अगले कुछ मैचों में जरूर वापसी करेगी. 

टीम का कॉम्बिनेशन 
पंकज ने कहा, टीम का कॉम्बिनेशन सबसे बड़ा मुद्दा है. चाहे बॉलिंग कॉम्बिनेशन हो चाहे बैटिंग कॉम्बिनेशन, टीम को दोनों ही तरफ अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं. अच्छी पार्टनरशिप के लिए खास तौर पर टॉप ऑर्डर को परफॉर्म करना जरूरी है. ओपनिंग में गायकवाड या उथप्पा का स्थान बदलकर देखा जा सकता है. अभी तक सीएसके को जीत तक ले जाने वाला प्लेयर दिखाई नहीं दिया है. टीम के लिए स्पिरिट और कॉम्बिनेशन बेहद जरूरी है. 

IPL 2022: CSK की करारी हार पर कप्तान रवींद्र जडेजा ने क्या कहा? 

बॉलिंग में क्या बदलाव हो? 
पंकज ने कहा, बॉलिंग बहुत बड़ा रोल प्ले करती है. भले ही आपने 200 प्लस स्कोर किया हो लेकिन कभी विपक्ष को कमजोर समझकर रन नहीं जाने देने चाहिए. सीएसके के गेंदबाज रन लुटा रहे हैं. टीम को अपने बॉलिंग पक्ष में कोई न कोई बदलाव जरूर करना चाहिए. महीश थीक्षाना और क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. 

कप्तानी का रोल? 
पंकज ने कहा, कप्तानी का रोल बेहद अहम है. धोनी निश्चित तौर पर अनुभवी कप्तान रहे हैं और सही या गलत के निर्णय की जिम्मेदारी भी लेते आए हैं लेकिन ग्राउंड पर उनके मौजूद रहने के बावजूद जडेजा बेहतर डिसिजन नहीं ले पा रहे हैं. धोनी भी उन्हें एक स्तर पर ही मदद कर सकते हैं इसलिए जडेजा का कॉन्फिडेंस प्ले नहीं हो पा रहा है. 

कब और कहां होंगे IPL 2022 के प्लेऑफ? सामने आई Big Update 

जडेजा को निर्णय लेने में हिचक हो रही है क्योंकि कहीं न कहीं उनके मन में चल रहा होता है कि धोनी यह निर्णय लेते तो कैसे लेते? मेरा यह डिसिजन सही होगा या नहीं. यानी वह निर्णय लेने में आत्मविश्वास नहीं दिखा पा रहे हैं. चेन्नई की खराब फील्डिंग भी टीम का मनोबल तोड़ रही है. 

अगले मैच में क्या बदलाव होगा? 
टीम की प्लेइंग इलेवन में अगले मैच में कोई न कोई बदलाव जरूर देखने को मिलेगा. सीएसके किसी ऑलराउंडर को लेकर आएगी या फिर बैटिंग ऑर्डर को चेंज करेगी. सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके अगले मैच में स्ट्रैटेजी चेंज करेगी. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
How can CSK make a comeback in IPL 2022 analysis
Short Title
IPL 2022 में CSK किस तरह कर सकती है वापसी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सन राइजर्स के खिलाफ अगले मैच में सीएसके कुछ बदलाव कर सकती है.
Caption

सन राइजर्स के खिलाफ अगले मैच में सीएसके कुछ बदलाव कर सकती है. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 में CSK किस तरह कर सकती है वापसी?