डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में शुक्रवार को धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया. बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेल गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने स्पेन को 2-0 से हरा दिया. भारत की तरफ से पहला गोल अमित रोहिदास ने किया. जबकि दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने दागा. भारतीय टीम टीम पूल-डी में है. इस ग्रुप में भारत, स्पेन के अलावा इंग्लैंड और वेल्स भी है.
भारत की ओर से अमित रोहिदास ने पहला गोल 12वें मिनट में किया. हालांकि इससे पहले 11वें मिनट में टीम इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन हरमनप्रीत सिंह उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए. वहीं हार्दिक सिंह ने दूसरा गोल 26वें मिनट में दागा. स्पेन की टीम ने कोशिश तो बहुत की लेकिन एक भी गोल करने में कामयाब नहीं रही. ब्रेक के बाद दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी.
15 जनवरी होगा अगला मुकाबला
भारत का अगला मुकाबला 15 जनवरी को इंग्लैंड के साथ इसी मैदान पर होगा. जबकि लीग का आखिरी मैच 19 जनवरी को भुवनेश्वर के मैदान पर वेल्स के खिलाफ खेलेगी.
#HockeyWorldCup2023 में टीम इंडिया का जीत के साथ हुआ आगाज़, स्पेन को दी 2-0 से शिकस्त
— DNA Hindi (@DnaHindi) January 13, 2023
यहां पढ़ें स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरें: https://t.co/r7QXqit1Cd#HockeyIndia #Hockey #India pic.twitter.com/PrkT0ltM6S
हॉकी विश्व कप में हर ग्रुप से शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्रॉसओवर मैच होगा. उधर, इंग्लैंड ने भी वेल्स को पहले मैच में 5-0 से हरा दिया है. अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपना पहला मैच जीतने में कामयाब रही. अर्जेंटीना ने साउथ अफ्रीका को 1-0, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 हरा दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hockey World Cup 2023: भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, स्पेन को 2-0 से दी मात