डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछला वनडे जीत कर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी कर ली थी लेकिन आज तीसरा और आखिरी मैच टाई हो गया. इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत खुद को आउट दिए जाने को लेकर काफी गुस्से में नजर आईं, उन्हें अंपायर पर इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि अपना बल्ला विकेट पर दे मारा. उन्होंने खराब अंपायरिंग को लेकर भी काफी आलोचना की थी. मैच के बाद ही उन्होंने कहा कि वो अंपायरों के कुछ फैसलों को लेकर खुश नहीं हैं.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद बातचीत करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है. क्रिकेट के अलावा बात करें तो यहा जिस तरह की अंपायरिंग हुई है, उसे देखकर चकित हूं. जब हम अगली बार आएंगे तो इस तरह की अंपायरिंग को लेकर पहले से ही तैयार रहेंगे. मैंने पहले भी कहा था कि यहां बहुत ही खराब अंपायरिंग हुई है. मैं कुछ फैसलों को लेकर खुश नहीं हूं.''
यह भी पढ़ें- क्या दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज रोकेगी भारतीय टीम का विजयरथ, पहली पारी में दे रही है कड़ी टक्कर
अंपायरिंग को लेकर उठे सवाल
हरमनप्रीत ने बांग्लादेश क्रिकेट से भी नाराज दिखीं. उन्होंने मैच के बाद कहा, ''हमारे देश का हाई कमीशन भी यहां है, मुझे लगा आप उन्हें इनवाइट करेंगे. लेकिन कोई बात नहीं.'' हरमनप्रीत कौर ने एक मैच में दो विवाद खड़े कर दिए. पहले उन्होंने आउट होने के बाद स्टंप पर बैट मार दिया. फिर मैच के बाद सामने आया उनका बयान ऐसा था जिसने साफतौर पर अंपायरों पर निशाना साध दिया.
अंपायरिंग के लिए भी करेंगे तैयारी
उन्होंने खराब अंपायरिंग का मुद्दा उठाया और यह तक कह दिया कि अगली बार जब टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी तो खराब अंपायरिंग और ऐसे फैसलों के लिए तैयार होकर आएंगी. बता दें कि उनका यह बयान और स्टंप पर बैट मारना उनको सजा भी दिलवा सकता है. ICC भारतीय कप्तान पर जुर्माना लगा सकती है, जो कि उनके लिए एक बड़ा झटका होगी.
यह भी पढ़ें- धोनी के बाद कौन होगा CSK का कप्तान, इस खिलाड़ी ने खोल दिया राज
मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मैं फिर कह रही हूं कि खराब अंपायरिंग हमारे लिए दुर्भाग्यशाली रही. कुछ फैसले जो अंपायर्स ने दिए वो हैरान करने वाले थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंपायर से हो गई भारतीय कप्तान की बहस, आया इतना गुस्सा कि विकेट पर दे मारा बल्ला