अफगानिस्तान और गुजरात टाइटन्स (GT) के ऑलराउंडर राशिद खान ने 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच 5 के दौरान जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राशिद ने मैच के सातवें ओवर में पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य को आउट करते ही IPL में 150 विकेट पूरे कर लिए. राशिद ने अपने IPL डेब्यू पर युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य को उस वक्त आउट किया, जब वह 23 गेंदों में 47 रनों की निर्णायक पारी खेल रहे थे. प्रियांश का विकेट राशिद के लिए मील का पत्थर इसलिए भी साबित हुआ, क्योंकि इस विकेट से उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे कर दिया.

बताते चलें कि 150 विकेट पूरे करने के लिए राशिद ने 122 मैच खेले और और IPL के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. इस सूची में राशिद ने बुमराह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 124 मैच खेले थे.

इसके अलावा युजवेंद्र चहल (118 मैच) आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं, जबकि लसिथ मलिंगा (105 मैच) ऐसा करने वाले  तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं.

राशिद आईपीएल में 122 पारियों में 22 की औसत और 6.86 की इकॉनमी से 150 विकेट लेकर संयुक्त रूप से 11वें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. राशिद का अब तक का सबसे बेहतरीन आईपीएल सीज़न 2023 था जब उन्होंने 17 पारियों में 20.44 की औसत से 27 विकेट लिए थे.

उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ सीज़न में हैट्रिक भी ली, लेकिन तब उन्हें अपनी इस उपलब्धि का कोई विशेष फायदा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई थी.

बहरहाल जिक्र गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले का हुआ है. तो यह बता देना भी बहुत जरूरी है कि आर्य के विकेट के अलावा, पंजाब के खिलाफ राशिद का प्रदर्शन नार्मल था. इस मैच में उन्होंने चार ओवरों में 48 रन लुटाए और सिर्फ़ एक विकेट लिया.

Url Title
Gujarat Titans Rashid Khan broke Jasprit Bumrah record completed 150 wickets in Indian Premier League IPL against Punjab Kings
Short Title
IPL 2025: राशिद खान ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड, दिया अपने होने का सबूत...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपनी गेंदबाजी से फिर एक बार राशिद खान ने इतिहास रच दिया है
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: राशिद खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड, दिया अपने होने का सबूत...

 

 

 

 

Word Count
328
Author Type
Author