डीएनए हिंदी: कतर में शुक्रवार से लीजेंड्स कप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जिसके पहले मुकाबले के लिए एशिया लॉयन्स और इंडिया महाराजा (Asia Lions Vs India Maharajas) की टीम आमने-सामने हुई. एशिया लॉयन्स टीम की कप्तानी जहां पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) कर रहे हैं, वहीं इंडिया महाराजा की कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सौंपी गई है. मैदान से बाहर आपस में लगभग रोजाना भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर भिड़े रहने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच से पहले टॉस के लिए जैसे ही आपस में हाथ मिलाए तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. लोग जमकर रिएक्शन करने लगे. इस फोटो को हजारों लोगों ने पोस्ट किया और अपने-अपने हिसाब से कैप्शन दिए, जिनमें बहुत सारे रिएक्शन आपको हंसा भी सकते हैं.

आफरीदी के हैंडशेक पर गंभीर का ठंडा रिएक्शन

गंभीर को आफरीदी के सबसे बड़े विरोधियों में से एक माना जाता है. इसका असर मैदान पर भी दिखाई दिया, जब मुस्कुराकर हैंडशेक करने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे आफरीदी को गंभीर ने सिर झुकाकर बड़ा ही ठंडा सा रिएक्शन दिया. गंभीर और आफरीदी का यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया.

आइए देखते हैं किस तरह के रिएक्शन आए हैं सामने.

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, गंभीर सर माफ कर दो बेचारे आफरीदी को, गलती हो जाती है कभी-कभी उससे. दूसरे यूजर ने लिखा, आफरीदी शायद कह रहा है कांप काहे रहे हो. तीसरे यूजर ने लिखा, गंभीर शायद कह रहा है, किस भिखारी से मैच रख दिया.

शाहिद आफरीदी और गौतम गंभीर हाथ मिला रहे हैं, हां यह सच है

ऑन और ऑफ फील्ड के सबसे बड़े दुश्मन फिर आमने-सामने

कैप्शन प्लीज

बॉडी लेंग्वेज और एक्शन बता रहा है गौतम गंभीर रियल बॉस है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Gautam Gambhir Shahid Afridi handshake in Legends Cup match in Qatar read funny reactions on viral photo
Short Title
शाहिद आफरीदी ने बढ़ाया हैंडशेक के लिए हाथ, गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam gambhir Shahid Afridi
Caption

Gautam Gambhir Shahid Afridi

Date updated
Date published
Home Title

शाहिद आफरीदी ने बढ़ाया हैंडशेक के लिए हाथ, गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल