डीएनए हिंदी: कतर में शुक्रवार से लीजेंड्स कप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई, जिसके पहले मुकाबले के लिए एशिया लॉयन्स और इंडिया महाराजा (Asia Lions Vs India Maharajas) की टीम आमने-सामने हुई. एशिया लॉयन्स टीम की कप्तानी जहां पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) कर रहे हैं, वहीं इंडिया महाराजा की कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सौंपी गई है. मैदान से बाहर आपस में लगभग रोजाना भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर भिड़े रहने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच से पहले टॉस के लिए जैसे ही आपस में हाथ मिलाए तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. लोग जमकर रिएक्शन करने लगे. इस फोटो को हजारों लोगों ने पोस्ट किया और अपने-अपने हिसाब से कैप्शन दिए, जिनमें बहुत सारे रिएक्शन आपको हंसा भी सकते हैं.
आफरीदी के हैंडशेक पर गंभीर का ठंडा रिएक्शन
गंभीर को आफरीदी के सबसे बड़े विरोधियों में से एक माना जाता है. इसका असर मैदान पर भी दिखाई दिया, जब मुस्कुराकर हैंडशेक करने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे आफरीदी को गंभीर ने सिर झुकाकर बड़ा ही ठंडा सा रिएक्शन दिया. गंभीर और आफरीदी का यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया.
Gautam Gambhir Vs Shahid Afridi team in the Legends League Cricket. pic.twitter.com/6RRqVlcoBW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2023
आइए देखते हैं किस तरह के रिएक्शन आए हैं सामने.
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, गंभीर सर माफ कर दो बेचारे आफरीदी को, गलती हो जाती है कभी-कभी उससे. दूसरे यूजर ने लिखा, आफरीदी शायद कह रहा है कांप काहे रहे हो. तीसरे यूजर ने लिखा, गंभीर शायद कह रहा है, किस भिखारी से मैच रख दिया.
शाहिद आफरीदी और गौतम गंभीर हाथ मिला रहे हैं, हां यह सच है
Shahid Afridi and Gautam Gambhir shaking hands , yes it's real pic.twitter.com/8GV8bHlrQU
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) March 10, 2023
ऑन और ऑफ फील्ड के सबसे बड़े दुश्मन फिर आमने-सामने
The biggest rivals on and off-field #GautamGambhir #ShahidAfridi are up against each other in #LegendsLeagueCricket. Looks like Gauti is still in no mood to forgive Lala for the infamous spat they had during an ODI match between #India 🇮🇳 and #Pakistan 🇵🇰 in 2007. pic.twitter.com/IqjDt1YRPg
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) March 10, 2023
कैप्शन प्लीज
Caption please? 😂#ShahidAfridi #GautamGambhir pic.twitter.com/sFVtwFA262
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 10, 2023
बॉडी लेंग्वेज और एक्शन बता रहा है गौतम गंभीर रियल बॉस है
Body language and action says Gautam Gambhir is the real boss here and he owns Afridi forever. pic.twitter.com/WGlt2P66aZ
— Lala (@FabulasGuy) March 10, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहिद आफरीदी ने बढ़ाया हैंडशेक के लिए हाथ, गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल