डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप (2022 FIFA World Cup) के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने शनिवार देर रात ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. मेसी के गोल की वजह से अर्जेंटीना (Argentina) ने आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब उसका मुकाबला अंतिम-8 में नीदरलैंड की टीम से होगा.
इतना ही नहीं लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने इस मैच में इतिहास भी रच दिया. यह उनके करियर का ओवरऑल 1000वां मैच था. उन्होंने दिग्गज फुटबॉलर माराडोना का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और वर्ल्ड कप इतिहास में 9वां गोल दागा. इसके साथ मेसी विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
🇦🇷 The Quarter-finals await...#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/S7EKoQ4GVB
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
मेसी के गोल से ऑस्ट्रेलिया पस्त
प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले अर्जेंटीना की तरफ से कप्तान लियोनेल मेसी और युवा खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज ने गोल किए. मेसी ने मैच का पहला गोल 35वें मिनट में किया. इसी गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद फिर अर्जेंटीना ने आक्रमक खेल दिखाया और युवा स्टार जूलियन अल्वारेज ने 57वें मिनट में दूसरा गोल दागकर विजयी बढ़त बना ली.
ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है ये खिलाड़ी
🇦🇷 The Quarter-finals await...#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/S7EKoQ4GVB
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
हालांकि, इसके बाद 77वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडीज ने एक और आत्मघाती गोल किया लेकिन गोल ऑस्ट्रेलिया के खाते में जोड़ा गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी क्रेग गुडविन ने शॉट मारा तो बॉल अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडिस से टकराई और गोलपोस्ट में चली गई. इस तरह फर्नांडिस शॉर्ट की वजह से ऑस्ट्रेलिया की किस्मत चमकी. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया एक भी गोल नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें- मेसी का खेल देखने के लिए केरल से कार में कतर पहुंची पांच बच्चों की मां
क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स होगी भिडंत
इस तरह प्री-क्वार्टर के अंतिम मुकाबले में अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत हासिल की. अब अर्जेंटीना का क्वार्टर फाइनल मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा. यह मै शुक्रवार (9 दिसंबर) को भारतीय समयनुसार देर रात 12:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच की जीतने वाली टीम सेमीफाइल में जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
FIFA World Cup: लियोनेल मेसी के 'गोल' में फंसी ऑस्ट्रेलिया, क्वार्टर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना