डीएनए हिंदी: आईपीएल के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड ने तबाही मचा दी. पिछली कुछ पारियों में फेल रहने के बाद गायकवाड का बल्ला गूंजा और उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में खूब रन बरसाए. गायकवाड ने सन राइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 57 गेंदों में 99 रन बनाए, शानदार 6 चौके और 6 छक्के ठोके. हालांकि वह शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया.
सचिन तेंदुलकर की बराबरी
अपनी 99 रन की पारी के साथ रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सबसे कम ईनिंग्स में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर ली है. तेंदुलकर ने 31 ईनिंग्स में यह रिकॉर्ड बनाया. गायकवाड ने भी 31वीं पारी में यह रिकॉर्ड दर्ज किया. उन्होंने छठे ओवर की पहली गेंद पर मार्को जानसेन की गेंद पर छक्का ठोक 1 हजार रन पूरे किए.
Taking the Quick Ru Tu 1K!💪#SRHvCSK #Yellove #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/Heo4DRlB5R
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2022
जयपुर में सचिन ने मचाया था तूफान
तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड 11 अप्रैल 2010 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में बनाया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 59 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के ठोक नाबाद 89 रन जड़े थे. एमआई ने इस मैच में 37 रनों से जीत दर्ज की थी.
शॉन मार्श के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे कम ईनिंग्स में सबसे तेज 1 हजार रन का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी शॉन मार्श के नाम दर्ज है. शॉन ने 21 ईनिंग्स में यह मुकाम हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: Thala is Back: क्या अगले साल CSK में दिखेंगे एमएस धोनी? कप्तान ने दिया बड़ा बयान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Fastest 1000 Runs in IPL: सचिन तेंदुलकर के साथ छाए रुतुराज गायकवाड, बनाया ये रिकॉर्ड