डीएनए हिंदी: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 11वें मैच में धोनी ने शानदार डाइव लगाकर विकेटकीपर भानुका राजपक्षे की गिल्लियां बिखेर दीं. यह नजारा पारी के दूसरे ओवर में देखने को मिला.
क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन, कीरोन पोलार्ड...जब 47 साल के Pravin Tambe ने चटकाए 5 विकेट
क्रिस जॉर्डन ने भानुका को गेंद डाली तो उन्होंने इसे शॉर्ट मिडविकेट की ओर से धकेल दिया. भानुका ने एक रन लेना चाहा और शिखर धवन को कॉल किया. धवन दौड़ पड़े लेकिन जॉर्डन को तेजी से गेंद की ओर बढ़ता देख क्रीज पर लौट गए.
Best view of the run out by Dhoni
— 👤✒® (@be_ritindra) April 3, 2022
Age is just a no. been proven again & again...@msdhoni
Just great MS things!#CSKvsPBKS #MSDhoni #IPL2022 pic.twitter.com/vT3SOk31xu
इधर भानुका क्रीज से काफी आगे थे और जैसे ही यह कंफ्यूजन हुआ वह वापस लौटने लगे लेकिन इतनी देर में धोनी के हाथ में गेंद आते ही वह दौड़े और शानदार डाइव लगाकर दोनों हाथों से गेंद को विकेट में दे मारा. धोनी की यह शानदार फील्डिंग देख क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे.
No words just wonder . The Name #MSDhoni 💛 #CSKvsPBKS pic.twitter.com/mDUGCaMmJT
— Entertainment (@EAvinash1106) April 3, 2022
पंजाब के कप्तान केएल राहुल मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें मुकेश चौधरी ने रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच करा पवेलियन की ओर रवाना किया. पंजाब ने कुल 20 ओवर में 180 रन बनाए. सीएसके की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए वहीं क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले.
CSK VS LSG: MS Dhoni की लौटी फॉर्म, छक्का ठोक दर्शकों में भरा जोश, देखें Video
MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Dhoni का लौटा अंदाज, Dive लगाकर उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो