डीएनए हिंदी: आईपीएल के ओपनिंग मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच (CSK VS KKR) खेले जाने वाले मैच को लेकर क्रिकेटप्रेमियों के अपने कयास हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शुरुआती मुकाबले में जीत हासिल करेगी. सीएसके की कमान जहां रवींद्र जडेजा के पास है तो वहीं केकेआर का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करते नजर आएंगे. दोनों ही खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन मौका होगा.
IPL 2022: CSK के खिलाफ कौन है श्रेयस अय्यर का सबसे मजबूत हथियार? पिच पर उतरते ही डर जाते हैं गेंदबाज
Dhoni के कप्तान न होने से नहीं पड़ेगा असर
VUSport Scouts पर चर्चा के दौरान पूर्व कप्तान एबी ने कहा कि धोनी के CSK के कप्तान नहीं होने से टीम के प्रदर्शन पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, वे पिछले आईपीएल जीतने से उस आत्मविश्वास से उतरेंगे. उनके पास एक शानदार टीम सेटअप है. भले ही एमएस धोनी कप्तान नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि इससे कोई खास फर्क पड़ेगा. वह अभी भी मैदान में होंगे. वह जड्डू के आसपास रहेंगे और उन्हें गाइड करते रहेंगे. रणनीतियों और कुछ फील्ड प्लेसमेंट के बारे में वह सोच रहे होंगे.
IPL 2022: आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच
एबी ने आगे कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास काफी अनुभव है और वे जानते हैं कि गेम कैसे जीतना है. उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं. इस वजह से उन्हें कुछ दिक्कतें हो सकती हैं.
IPL 2022: शुरू हो रहा है टी-20 का महाकुंभ, CSK को नया कप्तान, 74 मैच, ये हैं खास बातें
उन्होंने कहा, 'उनके पास काफी अनुभव है और वे मैच जीतना जानते हैं. वे जानते हैं कि पहले गेम में कैसे जाना है और आखिरी गेम में कैसे जाना है. केकेआर की टीम में कई बदलाव किए गए हैं. मुझे लगता है कि सीएसके पहला मैच जीतेगी.
सुनील नरेन होंगे खतरा
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी यूनिट में काफी अनुभव है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन रवींद्र जडेजा एंड कंपनी के लिए एक बड़ा खतरा होंगे. सरफेस से सपोर्ट नहीं मिलने पर भी वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं. मुझे नहीं लगता कि यह एक ऐसा विकेट है जहां आप बहुत सारे स्पिनरों को खिलाना चाहते हैं लेकिन केकेआर को अपने दो मिस्ट्री स्पिनर मिले हैं. सुनील के पक्ष में जो मायने रखता है वह यह है कि वह एक मिस्ट्री स्पिनर है.
IPL 2022: 2 बार की विजेता केकेआर इस बार कहां है भारी और क्या है कमजोर कड़ी?
KKR Team IPL 2022
आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एरॉन फिंच
MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
CSK Team IPL 2022
रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, महेश दीक्षाना, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रीटोरियस, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, श्री हरि निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
- Log in to post comments
csk vs kkr: कौन जीतेगा आईपीएल 2022 का ओपनिंग मैच, एबी डिविलियर्स ने बताया