डीएनए हिंदी: भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से फॉर्म से बाहर चल रहे थे लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया दंग रह गई. पुजारा ने शनिवार को ससेक्स की ओर से खेलते हुए लगातार दूसरी डबल सेंचुरी कूट डाली. उन्होंने 329 गेंदों में 24 चौके ठोक 200 रन जड़े. पुजारा ने हाल ही ससेक्स की ओर से डेब्यू किया है. तीन मैचों में पुजारा ने ऐसा तूफान मचाया है कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे.
डरहम के खिलाफ खेले जा रहे County Championship - Division 2 मैच में पुजारा ने बल्ले का मुंह खोलकर ऐसे ताबड़तोड़ रन बरसाए कि इंग्लैंड में हाहाकर मच गया. दे-दनादन 24 चौके ठोक पुजारा ने डरहम के स्टार गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर डाली.
A fantastic partnership of 154 comes to an end, but great batting today from these two. 🌟 pic.twitter.com/5ZPfX6bf7I
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 30, 2022
पुजारा की शानदार बल्लेबाजी से ससेक्स टीम ने अब तक 516 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. इससे पहले पुजारा ने 14 अप्रैल से डर्बीशायर के खिलाफ शुरू हुए मैच में तूफान मचाते हुए दूसरी पारी में डबल सेंचुरी कूट डाली थी. पुजारा ने 201 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं 21 अप्रैल को वर्किस्टरशायर के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ी थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: Virat Kohli ने ठोकी फिफ्टी तो खुशी से चीख पड़ीं अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो
ANOTHER double century. 👏@cheteshwar1 💯💯 pic.twitter.com/UDNsrDDkfX
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 30, 2022
मोहम्मद रिजवान के साथ साझेदारी
खास बात यह है कि ससेक्स की ओर से पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी पुजारा के साथ डेब्यू किया है. दोनों एक ही टीम की ओर से खेल रहे हैं. पुजारा और रिजवान ने शानदार साझेदारी जमाई. रिजवान 145 गेंदों में 7 चौके ठोक 79 रन बनाकर आउट हुए. दोनों बल्लेबाजों ने 154 रन की पार्टनरशिप की.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली ने ठोकी फिफ्टी तो बाबर आजम करने लगे ट्रेंड, जानिए वजह
- Log in to post comments
Cheteshwar Pujara ने इंग्लैंड में काटा बवाल, ठोक डाली दूसरी डबल सेंचुरी