चेपॉक में दिल्ली से मुकाबले से पहले धोनी के संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे. इसपर CSK ने सोशल मीडिया पर अपने अनोखे अंदाज में एमएस धोनी के संन्यास की अफवाहों को खारिज किया है. ध्यान रहे कि चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 मैच को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह धोनी का आखिरी मैच होगा, लेकिन सुपर किंग्स ने एक लोकप्रिय तमिल फिल्म का मीम शेयर किया, जिससे इस बहुचर्चित मामले पर अब काफी हद तक विराम लग गया है. 

एमएस धोनी के संन्यास के मामले में दिलचस्प यह भी रहा कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में धोनी के माता-पिता भी मैच देखने आए थे.  तस्वीरें वायरल हुईं और इस बात को बल मिला कि यह धोनी का अंतिम मैच है.

बता दें कि यह पहली बार था जब धोनी के पिता पान सिंह और मां देविका देवी व्यक्तिगत रूप से आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे. लोगों को लगा कि यह धोनी का विदाई मैच है.  

हालांकि, CSK ने X पर एक मीम पोस्ट किया जिसका शीर्षक था 'no context'. भले ही यह कैप्शन कुछ लोगों को रहस्यमय लगे, लेकिन टीम की मीम संस्कृति से परिचित लोगों ने तुरंत ही इस पोस्ट के पीछे छिपा संदेश समझ लिया.

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि यह मीम एक तमिल फिल्म के हास्य दृश्य से लिया गया है, जिसमें नायक एक गांव की सभा को संबोधित करते हुए, एकत्रित भीड़ से तितर-बितर हो जाने और किसी विशेष मुद्दे पर आगे विचार-विमर्श न करने के लिए कहता है.

गौरतलब है कि एमएस धोनी के संन्यास की अफ़वाहें तब शुरू हुईं जब सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी ने शनिवार को होने वाले बड़े मैच में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के कप्तान के तौर पर वापसी करने का संकेत दिया.

रविवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ कलाई की चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ के 100 प्रतिशत फिट न होने की पुष्टि करते हुए हसी ने कहा कि सीएसके के पास स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर धोनी के रूप में टीम की अगुआई करने का विकल्प है.

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के लिए समय पर ठीक होने के बाद रुतुराज गायकवाड़ सुपर किंग्स की अगुआई करने के लिए मैदान पर उतरे. हालांकि, सीएसके ने मैदान पर निराशाजनक प्रदर्शन किया और दो-तरफ़ा पिच पर 183 रन दिए. बता दें कि मैच दिल्ली ने जीत लिया है. 

Url Title
Chennai Super Kings shared hilarious meme seemingly dismissing rumours about MS Dhoni retirement after CSK vs DC match at Chepauk
Short Title
IPL 2025: Dhoni के Retirement का था शोर, CSK ने शेयर किया Meme की सबकी बोलती बंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चेपॉक में मैच से पहले कयास लग रहे थे कि धोनी अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: Dhoni के Retirement का था शोर, CSK ने शेयर किया Meme, सबकी बोलती हुई बंद...

 

Word Count
453
Author Type
Author