MS Dhoni Run Out 2019 Semi Final: विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 18 रन से जीतकर फाइनल का टिकट हासिल किया था. हालांकि, फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर विश्व कप 2019 का खिताब जीता था. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल (Champions Trophy Final) खेला जाएगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस 2019 के सेमीफाइनल का बदला लेने की बात कर रहे हैं. इस मैच में भारत का खासा प्रदर्शन नहीं रहा था लेकिन, धोनी का रन आउट वो मोड़ था जहां टीम इंडिया पूरी तरह हार गई थी. क्या आज भारतीय टीम उस रन आउट का बदला लेगी.
धोनी का वो रन आउट जिसने रूला दिया करोड़ों हिंदुस्तानियों को
9 अप्रैल 2019 को होने वाला यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था जो अगले दिन खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए थे. लेकिन भारतीय टीम 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 221 रन ही बना पाई. मैच में धोनी अंत तक जमे हुए थे लेकिन मार्टिन गुप्टिल के डायरेक्ट थ्रो के बाद वह भी आउट हो गए. धोनी की इस विकेट के साथ ही टीम इंडिया ने जीत की उम्मीद खो दी.
साबित हुआ धोनी का आखिरी मैच
यह मैच धोनी के लिए आखिरी मैच साबित हुआ था. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर फाइनल में एंट्री की. धोनी ने इस मैच के बाद भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेला. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. धोनी का वो रन आउट टीम इंडिया के लिए हार का कारण साबित हुआ था. ऐसे में आज टीम इंडिया विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में मिली हार और धोनी के उस रन आउट का बदला लेने के लिए उतरेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs New Zealand
गुप्टिल के थ्रो से रन आउट हुए थे धोनी, साथ ही टूटा था करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल, आज बदला लेने उतरेगी टीम