Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. भारतीय टीम के इसमें खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर बेहद हंगामा हुआ था, जिसके चलते इसके आयोजन पर ही संकट खड़ा हो गया था. अब हाइब्रिड मॉडल में भारत के मैच दुबई में आयोजित किए जा रहे हैं. इसके बावजूद पकिस्तान से टीम इंडिया (Team India) का पीछा नहीं छूटने जा रहा है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सहमति दे दी है. यदि आप यह जानकर हैरान हो रहे हैं तो चलिए हम आपको इसका कारण बताते हैं कि ऐसा क्यों होगा?

ICC के नियमों के कारण लिखा जाएगा पाकिस्तान का नाम
टीम इंडिया की जर्सी पर भारत के साथ ही पाकिस्तान का भी नाम ICC नियमों (ICC Rules) के कारण लिखा जाएगा. दरअसल ICC ट्रॉफीज के लिए ड्रेस से जुड़ा नियम तय होता है. इसमें हर टीम को अपने सीने पर दायीं तरफ टूर्नामेंट का नाम व आयोजन का साल और मेजबान देश का नाम लिखवाना होता है. यह नियम वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप जैसी हर उस टूर्नामेंट में लागू होता है, जिसे ICC बैनर के तले आयोजित किया जाता है.

बीसीसीआई ने जता दी है इस पर सहमति
पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय टीम ने अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने से इंकार कर दिया है. इसे लेकर बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा ICC अध्यक्ष जय शाह ने भारतीय टीम को फटकार भी लगाई है. इसके बाद BCCI का ऑफिशियल बयान सामने आ गया है. नए BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कंफर्म कर दिया है कि ये सब अफवाह है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी के सभी नियमों का पालन करेगी, जिसमें जर्सी से जुड़े नियम भी शामिल हैं.

कितनी मिलती है टीम जर्सी के लिए प्लेयर्स को फीस
भारतीय क्रिकेट टीम इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 मैचों तक में जो ऑफिशियल ड्रेस पहनती है, उसके लिए बीसीसीआई को स्पॉन्सर से एक मोटी रकम मिलती है. यह रकम टीम का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर देता है, जिसके राइट्स फिलहाल फिलहाल एडिडास (Adidas) के पास हैं. टीम की ऑफिशियल ट्रेनिंग जर्सी भी इसी स्पॉन्सर की होती है. एडिडास की तरफ से हर मैच के लिए बीसीसीआई को बदले में 75 लाख रुपये की रकम दी जाती है. इस रकम में खिलाड़ियों को भी बोर्ड की तरफ से एक हिस्सा मिलता है. साथ ही टीम की ऑफिशियल किट व टोपी आदि की रिप्लिका को बाजार में फैंस के लिए बेचकर एडिडास जो कमाई करती है, उसके बदले भी उसे बीसीसीआई को हर साल 10 करोड़ रुपये की रकम देनी होती है. यह कॉन्ट्रेक्ट साल 2028 तक के लिए है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Champions Trophy 2024 Team india uniform with pakistan name bcci confirmed to follow icc rule know how much Indian cricketer earn with team jersey read Cricket News
Short Title
Champions Trophy 2025: Team India की जर्सी पर लिखा होगा Pakistan, जानें क्यों कर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Team India
Date updated
Date published
Home Title

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जर्सी पर लिखना होगा पाकिस्तान, जानें क्यों करना होगा ऐसा

Word Count
494
Author Type
Author