लगातार 11 टॉस हारने के बाद, New Zealand के खिलाफ Champions Trophy के फाइनल में पहुंचे Rohit Sharma ने इतिहास दोहरा दिया है. भारत फाइनल का टॉस हार गया है. ज्ञात हो कि फैंस यही चाहते थे कि भारत टॉस जीते. और क्योंकि इस मामले में असफलता हमारे हाथ लगी है, इसलिए हो सकता है कि इससे भारतीय क्रिकेट फैंस हैरान, परेशान या विचलित हों. तो उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. जी हां बिलकुल सही सुना आपने.
टॉस हारने के बावजूद भारत बेहतर स्थिति में इसलिए भी है, क्योंकि इससे जहां एक तरफ उसे टारगेट समझने में मदद मिलेगी. वहीं जैसे पूर्व में हुए मैचों के आंकड़े रहे हैं, अगर उनपर गौर किया जाए तो यही मिलता है कि वो तमाम मैच जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने टॉस हारा है, वो तमाम मैच रोहित शर्मा ने जीते हैं.
चूंकि मुद्दा न्यूजीलैंड के साथ दुबई के ग्राउंड में भारत का फाइनल है. इसलिए ये कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि टॉस हारने के बाद भी भारत नुकसान में इसलिए नहीं है और सहज है क्योंकि पहले भी सफलतापूर्वक डिफेंड और लक्ष्य का पीछा किया है.
इस बात में कोई शक नहीं है कि इंडिया न्यूजीलैंड मैच काफी टफ है. लेकिन भारत को बढ़त इसलिए मिल सकती है क्योंकि वह इस टूर्नामेंट में पहले ही एक बार न्यूजीलैंड को हरा चुका है.
बहरहाल भारत या फिर न्यूजीलैंड? Champions Trophy 2025 का दावेदार कौन बनता है? इसका पता अगले कुछ घंटों में चल जाएगा. लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में जैसा गेम भारत का रहा है और जिस तरह उसने अब तक सधी हुई पारी खेली है. इसमें कोई शक नहीं है कि कप का प्रबल दावेदार भारत और रोहित शर्मा हैं.
- Log in to post comments

टॉस हारना India के लिए गुड लक! Champions Trophy में सारे टॉस हारे रोहित लेकिन हर बार जीती Team India