डीएनए हिंदी: सोमवार से शुरू हुए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के पहले दिन भारत के लिए मिला जुला दिन रहा. भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चैंपियन लक्ष्य सेन ने पहले दौर का मुकाबला आसानी से जीत लिया है. सेन ने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोलबर्ग को 21-12, 21-11 से मात दी. 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने सोलबर्ग को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मुकाबले अपना नाम कर लिया.
Super Sen! 🤩
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 22, 2022
📹 Take a look at this winning shot by Lakshya Sen from the R64 match of World Championships 2022 👀#BWFWorldChampionships | @bwfmedia | @lakshya_sen pic.twitter.com/nc0T0fPaZV
संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीते किदांबी श्रीकांत
पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत को भी अपने पहले मैच में जीत मिली है. किदांबी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में वियतनाम के नाट गुयेन के खिलाफ 22-20, 21-19 से जीत मिली. इसके इवाला एचएस प्रणॉय ने भी अपना पहला मुकाबला आसानी से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. प्रणॉय ने लुका रेबर को एकतरफा मुकाबले में 21-12, 21-11 से शिकस्त दी. 34 मिनट तक चले इस मुकाबले की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन बाद में भारतीय खिलाड़ी ने आसानी से जीत हासिल कर ली.
शोएब अख्तर को लगा पूरा स्टेडियम उनके लिए बजा रहा तालियां, फिर सचिन ने पल भर में तोड़ा घमंड
बी साई प्रणीत हुए विश्व चैंपियनशिप 2022 से बाहर
एक अन्य मुकाबले में बी साई प्रणीत को टोक्यो में चल रहे BWF विश्व चैंपियनशिप 2022 के पहले दौर से बाहर होना पड़ा. गैर-वरीयता प्राप्त भारतीय को तीन गेम तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन ने 21-15, 15-21, 21-15 से हराया. 2019 संस्करण के कांस्य पदक विजेता साई प्रणीत की चीनी ताइपे शटलर के खिलाफ लगातार पांचवीं हार है. इससे पहले अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी ने सीधे गेम जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. दुनिया की 25वें नंबर की भारतीय जोड़ी ने मालदीव की एएन अब्दुल रज्जाक और एफ अब्दुल रज्जाक को 21 मिनट में धूल चटाई.
मालविका बंसोड को पहले दौर में ही मिली हार
मिक्स्ड डबल्स में तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर ने पैट्रिक स्कील और फ्रांज़िस्का वोल्कमैन की जर्मन जोड़ी को 29 मिनट में 21-13, 21-13 से हराकर चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बना ली. दिन की शुरूआत में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी की मेंस डबल्स जोडी और वूमेंस सिंगल्स शटलर मालविका बंसोड अपने-अपने पहले दौर के मैचों में हार गईं. मनु और सुमीत को जापान के हिरोकी ओकामुरा और मासायुकी ओनोडेरा से 21-11, 19-21, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि मालविका को लाइन क्रिस्टोफरसन ने 21-14, 21-12 से हराया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दूसरे दौर में पहुंचे लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत को मिली हार, जानें पूरी रिपोर्ट