डीएनए हिंदी: 5 फीट 4 इंच के सचिन तेंदुलकर जब क्रीज पर आते तो 6.5 फीट के गेंदबाजों के पैर कांपने लगते. सचिन अपनी लाजवाब बल्लेबाजी और शानदार स्किल से गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचाने का हुनर रखते.
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 84549 रन जड़ चुके सचिन तेंदुलकर के बारे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि यदि वह क्रिकेट में मौजूदा नियमों के साथ खेले होते तो उन्होंने 1 लाख रन बनाए होते. अख्तर ने कहा कि नए नियमों ने क्रिकेट को बल्लेबाजों की ओर अधिक झुका दिया है और यदि वह अब खेल रहे होते तो तेंदुलकर ने इसका सबसे अधिक लाभ उठाया होता.
अख्तर ने YouTube चैनल पर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत के दौरान कहा, आप दो नई गेंदें लाए हैं. आपने नियम सख्त कर दिए हैं. आप बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देते हैं. आप तीन समीक्षाओं की अनुमति देते हैं. कल्पना कीजिए कि अगर सचिन के पास अपने समय में तीन रिव्यू होते तो वह 1 लाख रन बनाते.
अख्तर ने आगे कहा, वह शुरू में वसीम अकरम और वकार यूनिस के खिलाफ खेले. उन्होंने शेन वार्न के खिलाफ खेला फिर ब्रेट ली और शोएब अख्तर के खिलाफ खेले. बाद में उन्होंने अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों के खिलाफ मैच खेले. मैं उन्हें बहुत सख्त बल्लेबाज कहता हूं. उन्होंने कहा, आजकल यह बल्लेबाजी का क्रिकेट है. इससे पहले एक बल्लेबाज के रूप में आप तेज गेंदबाजों को बालों को उड़ते हुए और बाउंसर करते हुए देखना पसंद करते थे.
खेल में कुछ "संतुलन" लाने के लिए शास्त्री ने कहा, अगर आप कुछ संतुलन लाना चाहते हैं तो मैं हमेशा कहता हूं कि एक ओवर में दो बाउंसर नहीं होने चाहिए. उस सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए.
- Log in to post comments
यदि Sachin Tendulkar नए नियमों से खेलते तो 1 लाख रन ठोकते