डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) में शनिवार को डेविड वार्नर की टीम सिडनी थंडर (Sydney Thunders) और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां डेविड वार्नर (David Warner) की कुल 62 रन पर ही ढेर हो गई. सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज स्टीव ओ कीफ की तूफानी गेंदाबजी के सामने कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया. कीव ने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं स्टीव स्मिथ ने 66 गेंदों पर 125 रन की तूफानी पारी खेली.
बिग बैश लीग लीग में स्टीव स्मित लगातार दूसरा शतक था. पिछले मैच में उन्होंने स्ट्राइकर्स के खिलाफ 101 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. थंडर के खिलाफ स्मिथ ने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. स्मिथ की नाबाद शतक और कप्तान हेनरिक्स के नाबाद 45 रन की बदौलत सिक्सर्स ने दो विकेट गंवाकर 187 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें- 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले की बाउंसर पर रोहित ने जड़ा छक्का, मैदान पर फिर गूंजा Hitman का शोर
कीफ के सामने ढेर हुए वॉर्नर के योद्धा
जिसके बाद 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम के एक के बाद के विकेट गिरते नजर आए. डेविड वार्नर, बेन कटिंग, क्रिस ग्रीन जैसे दिग्गज खिलाड़ी पवैलियन लौटते नजर आए. थंडर की तरफ से सबसे ज्यादा रन वॉर्नर ने 16 रन बनाए. उनके अलावा 8 खिलाड़ी ऐसे थे जो दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. स्टीव ओ कीफ ने वॉर्नर, ओविरर, डेनियल सैम्स और बेन कटिंग को अपना शिकार बनाया.
HUGE! Steve Smith is picking up exactly where he left things in Coffs 💥 #BBL12 pic.twitter.com/4G828vpdht
— KFC Big Bash League (@BBL) January 21, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: गेंदबाजों के तूफान में उड़ी कीवी टीम, दूसरे वनडे के साथ सीरीज भी भारत के नाम
सिडनी सिक्सर्स ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई तो पहले ही कर लिया था. इस जीत के साथ उसके 19 अंक हो गए हैं. दूसरी ओर थंडर की टीम 12 मुकाबलों में 12 अंक के साथ संघर्ष कर रही है और एक भी हार उसके प्लेऑफ्स के समीकरण को खराब कर देगी. ऐसे में थंडर की टीम यहां हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BBL 12: 38 साल के गेंदबाज के सामने ढेर हुई डेविड वार्नर की टीम, स्मिथ ने खेली तूफानी पारी