डीएनए हिंदी: बीसीसीआई ने घरेलू सीजन 2023-24 के लिए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. बीसीसीआई द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक इस घरेलू सीजन के दौरान भारतीय टीम 16 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी. जिसमें 5 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 8 टी20 मुकाबले शामिल है. केवल इतना ही नहीं, बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली सीरीज के लिए भी शेड्यूल और वेन्यू जारी कर दिया है.
कार्यक्रम के मुताबिक विश्व कप के पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और विश्व कप के बाद जनवरी 2024 में टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ अपनी द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड टीम की मेजबानी भी करेगी. जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के साथ भारत की 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज होगी.
An action-packed Home Season 2023-24 coming up 🙌
— BCCI (@BCCI) July 25, 2023
A look at #TeamIndia's Fixtures 👇 pic.twitter.com/bsWid1nc5b
यह भी पढ़ें- बारिश के चलते रुका मैच तो मैदान पर ऐसी हरकतें करना लगा पाकिस्तानी गेंदबाज, पूरी टीम ने बजाई तालियां
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज
विश्व कप से पहले के शेड्यूल की बात करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 24 और 27 सितंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच मोहाली, इंदौर और राजकोट में होंगे.
वहीं वर्ल्ड कप के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में ही रुकेगी क्योंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘बारिश आपके कारण हुई’ Rohit Sharma को इस फोटो की वजह से किया जा रहा ट्रोल
अफगानिस्तान से होगी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के बाद बारी अफगानिस्तान की आएगी. टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारत-अफगानिस्तान सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत-अफगानिस्तान की टीमें 3 टी20 मुकाबले खेलेगी.
यह भी पढ़ें- कौन है ये बल्लेबाज जिसने 6 ओवर में ही ठोक दिए 68 रन, तोड़ दिया 18 साल का रिकॉर्ड
वहीं, इसके बाद भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड होगी. भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का मार्च 2024 तक का शेड्यूल, जानें कितने मैच खेलेगा भारत