डीएनए हिंदी: श्रीलंकाई टीम दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का टूर करेगी. इसकी शुरुआत 15 मई को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहले टेस्ट से होगी.यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के तहत खेली जाएगी. डब्ल्यूटीसी में श्रीलंका वर्तमान में 50% के अंक प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है. जबकि बांग्लादेश 16.66% अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
शाकिब अल हसन की वापसी
इस सीरीज से पहले बांग्लादेश को शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मिल गए हैं. उनकी वापसी से बांग्लादेश का हौसला बढ़ेगा. शाकिब व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक गए थे. इस सीरीज में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
Shakib Al Hasan 🔙
— ICC (@ICC) April 24, 2022
Taskin Ahmed ❓
Shoriful Islam ❓
Bangladesh have announced their squad for the first home Test against Sri Lanka. #WTC23 | Details 👇https://t.co/E5wkIGiW5I
शोरफुल इस्लाम पर संशय
वहीं टीम में शोरफुल इस्लाम का शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा. वह टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी चूक गए थे. प्रोटियाज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगने वाले तस्कीन अहमद उपलब्ध नहीं हैं. उनकी रिकवरी जारी है. मोमिनुल हक की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम में अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है. इसमें रेजौर रहमान राजा और शोहिदुल इस्लाम अपने पहले टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.
IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने पिता Sachin Tendulkar को दी जन्मदिन की बधाई, बोले...
श्रीलंका 8 मई को बांग्लादेश पहुंचने के लिए तैयार है. 15 मई को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट शुरू होने से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा. इसके बाद 23 मई को दूसरा टेस्ट ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.
IPL 2022: क्या Mumbai Indians प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण
बांग्लादेश टीम:
मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, एबादोट हुसैन, खालिद अहमद, नूरुल हसन, रेजौर रहमान राजा, शोहिदुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम (फिटनेस पर)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
BAN vs SL: बांग्लादेश की टीम में हुई 'टाइगर' की वापसी