डीएनए हिंदी: होबार्ट में रविवार को खेले गए ग्रुप 2 के मुकाबले में बांग्लदेश ने नीदरलैंड्स (BAN vs NED) को हराकर जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपने अभियान की शुरुआत की. क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन कर सुपर 12 में जगह बनाने वाली नीदरलैंड्स ने आखिरी तक हार नहीं मानी और सिर्फ 9 रन से दूर रह गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए. 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 135 रन पर ही ढेर हो गई इस तरह बांग्लादेश ने 9 रन से मैच जीत लिया. तस्कीन अहमद को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ICC Men's T20 World Cup 2022: Super 12
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 24, 2022
Bangladesh won by 9 runs.#BCB | #Cricket | #T20WorldCup | #BANvNL pic.twitter.com/FHI349uMho
Ind vs Pak T20 WC: बेस्ट बॉलिंग अटैक के बाद भी फ्लॉप है पाकिस्तान, दूसरी बार कराई ऐसी बेइज्जती
नीदरलैंड्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही इस पिच पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी और 5 ओवर में टीम को 43 के स्कोर तक पहुंचा दिया. हालांकि छठे ओवर की पहली ही गेंद पर सौम्य सरकार आउट हो गए. इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 75 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. अफिफ हुसैन और मोसद्दक हुसैन की पारियों की बदौलत बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 तक पहुंचने में सफल रही.
Bangladesh have taken charge with four wickets in the Powerplay 💪#BANvNED | 📝: https://t.co/zNUh4f8TGV
— ICC (@ICC) October 24, 2022
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/76r3b7l2N0 pic.twitter.com/rGiqIflMDY
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर की पहले गेंद पर विक्रमजीत सिंह आउट हो गए. दूसरी गेंद पर तस्कीन ने बस डी लीडे को आउट कर दूसरा झटका दिया. अभी इन शुरुआत दो झटकों से उबरी भी नहीं थी कि मैक्स ओ डॉड रन आउट हो गए.
🇧🇩 BANGLADESH WIN BY NINE RUNS 🇧🇩
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 24, 2022
A brilliant bowling effort earns them the victory despite Netherlands' late push in Hobart. #T20WorldCup
15 रन के स्कोर पर टीम क 4 बल्लेबाज आउट हो गए और मैच पर बांग्लादेश न पकड़ मजबूत कर ली लेकिन कॉलिन एकरमन और पॉल वॉन मीकेरेन ने जीत की उम्मीदों के जिंदा रखा. आखिरी ओवर में मीकेरेने के आउट होते ही बांग्लादेश ने 9 रन से मुकाबला जीत लिया. जीत के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी पुराने अंदाज में जश्न मनाया जो क्रिकेट की भावनाओं को आहत करने वाला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बांग्लादेश की आखिरी गेंद तक अटकी रहीं सांसे, मैच जीतते ही फिर दिखाया असली रंग